Advertisement
विस में अनुपूरक व विप में छह विधेयक पारित
पटना : बिहार विधानसभा में बुधवार को लोक लेखा समिति और राजकीय आश्वासन समिति का रिपोर्ट पेश किया गया. शून्यकाल के बाद लोक लेखा समिति के सभापति नंदकिशोर यादव और राजकीय आश्वासन समिति के सभापति अजय कुमार मंडल ने कमेटी की रिपोर्ट पेश की और सभा के मेज पटल पर रखा. विधान सभा में अनुपूरक […]
पटना : बिहार विधानसभा में बुधवार को लोक लेखा समिति और राजकीय आश्वासन समिति का रिपोर्ट पेश किया गया. शून्यकाल के बाद लोक लेखा समिति के सभापति नंदकिशोर यादव और राजकीय आश्वासन समिति के सभापति अजय कुमार मंडल ने कमेटी की रिपोर्ट पेश की और सभा के मेज पटल पर रखा. विधान सभा में अनुपूरक और विधान परिषद में छह विधेयक पारित हुए.
सिंचाई की सुविधा मिलेगी : विधायक प्रभुनाथ प्रसाद के सवाल का जवाब देते हुए जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह ने कहा कि भोजपुर के चरपोखरी स्थित वीर कुंअर बांध का 2011 में सर्वेक्षण हुआ था. अगर नदी को बांधा गया तो व्यापक क्षेत्रों में जल जमाव हो जायेगा. इसलिए सरकार के पास ऐसी फिलहाल कोई योजना नहीं है. सिंचाई की सुविधा इसी साल से शुरू हो जायेगी.
सड़क निर्माण होगा : विधायक विनोद कुमार सिंह के सवाल पर ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने कहा कि सड़क का निर्माण कराया जायेगा और आठ किलो मीटर सड़क बनाने का विचार रखा गया है.
पथ का निर्माण होगा पूरा : विधायक जितेंद्र कुमार के सवाल पर ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री शैलेश कुमार ने नालंदा जिले के बिंद प्रखंड के उतरथु से घायपीपल पुल तक जाने वाली सड़क का इस वित्तीय वर्ष में निर्माण का काम पूरा कराने का आश्वासन दिया है.
प्रतिवेदन आने के बाद पुलिया का निर्माण : विधायक रामदेव राय के सवाल पर ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री शैलेश कुमार ने कहा कि कटिहार जिले के कलमेघा से राघोपुर जाने वाली सड़क पर पुलिया आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त है और कार्यपालक अभियंता से रिपोर्ट मांगी गयी है. इस परकार्रवाई की जायेगी. रामदेव राय ने बताया कि पुलिया आंशिक रूप से नहीं बल्कि पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त है और आवागमन भी नहीं हो रहा है. लोगों को पांच किलो मीटर घूम कर आना पड़ रहा है.
जमीन पर अधिग्रहण, हो रहा जल जमाव : विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह के सवाल पर जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह ने कहा कि क्षेत्र में तीन पुल-पुलिया हैं. वहां जो अतिक्रमण है उसे स्थानीय डीएम ही हटवायेंगे. इस पर सचिंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि पांच पुल-पुलियां है, जिसमें से तीन पुल अभी भी बंद है. चिमनी, घर, ईंट भट्टा है, उसे कब तक हटवा देंगे. मंत्री ने बाढ़ के बाद सर्वे कराकर यहां लगने वाले जल जमाव से निजात दिलाने का आश्वासन दिया.
जनवरी तक सड़क की मरम्मत का होगा काम : विधायक मुद्रिका सिंह यादव के सवाल पर ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री शैलेश कुमार ने कहा कि पांच किलोमीटर पर काम शुरू कर दिया गया है. 20.5 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया जाना है. जनवरी 2017 तक काम पूरा नहीं हुआ तो दोषी लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.
सड़क के रख-रखाव के लिए आपत्ति प्रमाण पत्र का इंतजार राघव शरण पांडेय के सवाल पर पथ निर्माण विभाग के प्रभारी मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कहा कि आपत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिला है, उसका इंतजार किया जा रहा है. छात्रावास का होगा विद्युतीकरण : विधायक सुधांशु शेखर के सवाल पर भवन निर्माण विभाग के प्रभारी मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों द्वारा क्षतिग्रस्त की गयी विद्युतीकरण को इस वित्तीय वर्ष में ठीक कर दिया जायेगा.
जल संग्रहण करने पर दोनों राज्यों को लेना है फैसला : विधायक आनंद शंकर सिंह के सवाल पर जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि बटाने जलाशय परियोजना का मामला बिहार-झारखंड के बीच का है. बिहार सरकार ने अपनी ओर से दिये जाने वाली सारी राशि दे दी है. अब झारखंड को काम करना है. इस पर अब दोनों राज्यों के मुख्य सचिव बैठेंगे और सारे मामले को चिन्हित करेंगे. वहीं, बाद में दोनों राज्यों के सीएम बैठ कर इसे फाइनल करेंगे.
सड़क का होगा जीर्णोद्धार : विधायक दिनकर राम के सवाल पर ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री शैलेश कुमार ने कहा कि प्राथमिकता के तहत 19 बसावटों में सड़क का काम शुरू किया जा रहा है. इसे जल्द पूरा किया जायेगा.
हुजूर, श्रवण बाबू विपक्ष को अधिक तरजीह देते हैं
विधानसभा में कार्यवाही के समय पक्ष-विपक्ष के बीच नोक झोक हुए और हंसी के फव्वारे भी छूटे. भोजनावकाश के बाद आसन पर थे नरेंद्र नारायण यादव और सदन में चर्चा हो रही थी ग्रामीण विकास विभाग की प्रथम अनुपूरक पर.
चर्चा में भाग ले रहे अधिकांश माननीय मूल विषय से भटककर कभी यूपी पहुंच जाते तो कभी दुनियां के सात आश्चर्य के गिनाते-गिनाते मुख्यमंत्री के सात निश्चय को दुनियां के आठवे आश्चर्य की संज्ञा दी. सत्ता पक्ष वो विपक्ष की नोक-झोंक के बीच अरुण कुमार ने भोजपुरी का तड़का लगाया और आसन से कहा समय पूरा हो गईल त कामो हो गईल.
रामदेव राय ने चर्चा के दौरान सात निश्चय को अदभूत बताते हुये कहा कि यह दुनिया का आठवां आश्चर्य होगा. उन्होंने ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण से कहा आप विपक्ष को अधिक तरजीह देते हैं.
तीन नये विश्वविद्यालयों के लिए भी विधेयक पारित : राज्य में तीन नये विश्वविद्यालय की स्थापना से संबंधित विधेयक पर विधान परिषद की मुहर लग गयी. इससे तीन नये विश्वविद्यालय पाटलिपुत्र व पूर्णिया विश्वविद्यालय के अलावा बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हो गया.
इसके साथ ही सदन में कुल छह विधेयक पारित हुआ. इसमें बिहार मूल्यवर्द्धित कर संशोधन विधेयक 2016, बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन विधेयक 2016, बिहार मोटर वाहन कराधान संशोधन विधेयक 2016 व बिहार कृषि विश्वविद्यालय निरसन विधेयक 2016 पारित हुआ. राज्य में तीन नये विश्वविद्यालय की स्थापना होने पर सत्ता के साथ विपक्ष ने भी सराहा. निराश न हों विधायक, मिलेगी विधायक फंड से राशि : सिद्दकी
विधायक निराश न हों, विधायक फंड की राशि फिर जारी होगी. विधायकों को थोड़ा सब्र करना होगा. विधायकों को उक्त अश्वासन वित्त मंत्री अब्दुलवारी सिद्दकी ने दी. वे विधान सभा में विनियोग विधेयक-2016 पर बोल रहे थे. सदन में बुधवार को राज्य योजना, गैर योजना और केंद्रीय योजना मद की राशि बजट मद में खर्च करने की विभिन्न विभागों को स्वीकृति दे दी गयी.
विवि में अनियमिता मामले में दोषी पर होगी कार्रवाई: मंत्री
विधान परिषद में शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि एलएन मिथिला विश्वविद्यालय में अनियमितता मामले में दोषी पर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि 22 जुलाई को कुलपति के खिलाफ शिकायत मिली थी. इसके बाद उच्च शिक्षा निदेशक के नेतृत्व
में तीन सदस्यीय कमेटी जांच कर रही है.
15 दिनों में जांच रिपोर्ट सभापति के समक्ष रखा जायेगा. अनियमितता को लेकर राज्यपाल से मिल कर दोषी पर कार्रवाई होगी. अनियमितता मामले को लेकर विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष के सदस्यों ने शिक्षा मंत्री को घेरा.
मसौढ़ी के डीएन कॉलेज में प्राचार्य के विरूद्ध तदर्थ समिति द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने सहित अन्य मामले की जांच विधान परिषद की कमेटी करेगी. एक अन्य ध्यानाकर्षण मामले में शिक्षा मंत्री ने कहा कि महिलाओं व एससी-एसटी के छात्रों को नामांकन के समय स्नातकोत्तर स्तर तक की सामान्य पाठ्यक्रमों की शिक्षा के लिए प्रत्येक स्तर पर सभी प्रकार के फीस नहीं लेने का निर्देश दिया गया है.
वित्त मंत्री ने कहा कि बाढ़ नियंत्रण, सिंचाई सृजन, औद्योगिक प्रशिक्षण, स्मार्ट सिटी, मुख्यमंत्री चापाकल योजना, न्यायिक आवास निर्माण, लक्ष्मीबाई सामाजिक योजना, विकलांग योजना, मुख्यमंत्री विद्यालय प्रोत्साहन योजना और कक्षा एक-से-आठ तक के छात्रों की छात्रवृत्ति मद में खर्च की स्वीकृति दे दी गयी है. विनियोग विधेयक के द्वारा 16, 859.91 करोड़ की स्वीकृति दी गयी.
इसके साथ ही पूर्णिया विश्वविद्यालय का कार्यालय पूर्णिया होगा. बीएनमंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा से पूर्णिया प्रमंडल के कॉलेज पूर्णिया विश्वविद्यालय से जुड़े रहेंगे. मंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षा की बेहतरी के लिए नये विश्वविद्यालय की स्थापना हो रही है. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए सरकार प्रयासरत है.
शिक्षा माफियाओं व डिग्री बेचनेवाले के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन अभियान चलाया जा रहा है. इससे पहले संजय प्रसाद ने नये विश्वविद्यालय की स्थापना का स्वागत करते हुए कहा कि मुंगेर में विश्वविद्यालय व योगा विश्वविद्यालय की स्थापना करने पर सरकार ध्यान दें. संजीव कुमार सिंह ने इसका समर्थन किया.
कांग्रेस के दिलीप कुमार चौधरी ने सीमांचल क्षेत्र में विश्वविद्यालय की स्थापना होने पर इसका नाम करण सीमांचल विश्वविद्यालय रखना उचित होता. केदारनाथ पांडेय, नीरज कुमार, दिलीप जायसवाल व प्रो़ नवल किशोर यादव ने भी बधाई दी.
पशु व मत्स्य संसाधन मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक 2016 पेश करते हुए कहा कि पटना में पशु विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना होगी. राज्य में पशुओं के सभी संस्स्थान नये विश्वविद्यालय से जुड़ जायेंगे. पशु,पक्षी, मछली के क्षेत्र में उच्च स्तर का शोध होगा. मंत्री ने कहा कि 977 पशु चिकित्सकों की बहाली के लिए बीपीएससी को अधियाचना भेजी गयी है.
एक माह में उद्योग लगाने की मिलेगी अनुमति
विधान परिषद में बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन विधेयक पर उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि नये उद्योग स्थापित करने के लिए ऑनलाइन आवेदन लिये जायेंगे. 30 दिनों के अंदर सारी प्रक्रियाएं पूरी होगी. उद्यमियों को अन्य विभागों से क्लियरेंस के लिए भटकना नहीं होगा.
एक समिति का गठन विभागीय प्रधान सचिव की अध्यक्षता में होगा. इसमें राज्य सरकार से नामित पांच लोग शामिल होंगे. मंत्री ने कहा कि उद्योग स्थापित करने की नयी पॉलिसी जारी होगी. इससे उद्योग को बढ़ावा मिलेगा.बिहार कृषि विश्वविद्यालय निरसन विधेयक पर कृषि मंत्री राम विचार राय ने कहा कि राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के केंद्रीय विश्वविद्यालय बनने से पुराने कानून की आवश्यकता नहीं रह गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement