Advertisement
गर्लफ्रेंड से फोन पर बहस की, फिर लगा ली फांसी
शिवपुरी में छात्र ने की आत्महत्या पटना : शिवपुरी में रह कर इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्र प्रिंस कुमार (21) ने अपनी गर्लफ्रेंड को फोन करने के बाद सुसाइड कर लिया है. दिन में करीब 11.30 बजे गर्लफ्रेंड से फोन पर पहले बहस हुई और फिर प्रिंस ने सुसाइड करने की धमकी दी. गर्लफ्रेंड […]
शिवपुरी में छात्र ने की आत्महत्या
पटना : शिवपुरी में रह कर इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्र प्रिंस कुमार (21) ने अपनी गर्लफ्रेंड को फोन करने के बाद सुसाइड कर लिया है. दिन में करीब 11.30 बजे गर्लफ्रेंड से फोन पर पहले बहस हुई और फिर प्रिंस ने सुसाइड करने की धमकी दी. गर्लफ्रेंड उसे मना कर रही थी, लेकिन वह काफी गुस्से में था.
उसने फाेन काट दिया और मकान के मुख्य गेट को बंद कर घटना को अंजाम दिया. इधर, उसकी गर्लफ्रेंड और दो अन्य दोस्त उसके रूम पर पहुंचे, तो सबकुछ खत्म हो चुका था. पुलिस युवती समेत तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. प्रिंस का मोबाइल फोन पुलिस ने कब्जे में लिया है.
हाजीपुर के महनार निवासी प्रिंस कुमार यहां पटना में शिवपुरी, गंगा मार्केट किसान भवन के पास चंद्रदीप भवन में भाड़े पर रूम लेकर रह रहा था. दोपहर में करीब 12 बजे उसके रूम पर उसके दो दोस्त आये और पहले मकान का दरवाजा खटखटाया, नहीं खोलने पर मकान मालिक को पूरे वाकये की जानकारी दी. इस पर पूरे मुहल्ले के लोग इकट्ठे हो गये. शास्त्रीनगर पुलिस भी पहुंच गयी. ताला तोड़ कर पुलिस अंदर गयी तो शव पंखे से लटक रहा था. कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला.
तीन साल से था पटना में : प्रिंस पिछले तीन साल से चंद्रदीप भवन में रहता था. मुहल्ले के लोगों के मुताबिक वह मेधावी छात्र था. उसकी मौत से लोग स्तब्ध हैं.
प्रिंस के पिता फिर बने मुखिया : प्रिंस के पिता लोहा सिंह पहले भी मुखिया थे और इस बार फिर मुखिया चुने गये. घर में खुशी का माहौल था, पर बेटे की मौत से मातम छा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement