Advertisement
16 तक नहीं भरे फॉर्म, तो प्रिंसिपल हो जायेंगे बाहर
नौवीं का परीक्षा फाॅर्म समय पर भरने का निर्देश पटना : नौवीं का परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 16 मई निर्धारित की गयी है. इस तिथि तक ऑनलाइन सारे आवेदन स्कूल के प्रिंसिपल को समिति कार्यालय के पास अपलोड कर देना है. ऐसा नहीं करनेवाले स्कूलों के प्रिंसिपलों को उनके पद से हटाया जा […]
नौवीं का परीक्षा फाॅर्म समय पर भरने का निर्देश
पटना : नौवीं का परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 16 मई निर्धारित की गयी है. इस तिथि तक ऑनलाइन सारे आवेदन स्कूल के प्रिंसिपल को समिति कार्यालय के पास अपलोड कर देना है. ऐसा नहीं करनेवाले स्कूलों के प्रिंसिपलों को उनके पद से हटाया जा सकता है. ऐसे प्रिंसिपल की सूची बिहार विद्यालय परीक्षा समिति शिक्षा विभाग को भेजेगी. नौवीं के ऑनलाइन परीक्षा फाॅर्म भरने और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 16 मई तक तक पूरी कर देनी है.
17 मई को सारे स्कूल चालान वाली रसीद को जिला शिक्षा कार्यालय में जमा करेंगे. इसके बाद 18 मई को जिला शिक्षा कार्यालय रसीदों को समिति कार्यालय में भेज देगा.
विज्ञप्ति निकाल कर बिहार बोर्ड ने दी सूचना : ऑनलाइन परीक्षा फाॅर्म समय से हो, इसके लिए बिहार बोर्ड ने आठ मई को एक विज्ञप्ति निकाली है. इस विज्ञप्ति में स्पष्ट कहा गया है कि स्कूल प्रिंसिपल 16 तक परीक्षा फाॅर्म भर दे. जो 16 मई तक परीक्षा फाॅर्म नहीं भर पायेंगे, तो ऐसे प्रिंसिपल पर कार्रवाई की जायेगी. ज्ञात हो कि समिति ने नौवीं के परीक्षा फॉर्म की तिथि आगे नहीं बढ़ाने का निर्णय नहीं लिया है.
पहली बार नौवीं में ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भराने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. ऑनलाइन प्रक्रिया संंबंधित सारी जानकारी समिति कार्यालय की ओर से स्कूल प्रशासन को दी जा चुकी है. प्रिंसिपल को किसी तरह की दिक्कतें नहीं हो, इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी दिया गया है, लेकिन कंप्यूटर की जानकारी नहीं होने के कारण स्कूल को कई तरह की दिक्कतें हो रही हैं.
होगी कार्रवाई
नौवीं के परीक्षा फाॅर्म भरने की अंतिम तिथि 16 मई रखी गयी है. इस बीच सारे प्रिंसिपल को परीक्षा फाॅर्म भरवाने और रजिस्ट्रेशन की सारी प्रक्रियाएं पूरी कर लेनी हैं. अगर कोई प्रिंसिपल ऐसा नहीं कर पायेंगे, तो उन्हें स्कूल से हटाने की अनुशंसा शिक्षा विभाग से की जायेगी.
प्रो लालकेश्वर प्रसाद सिंह, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement