19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश पर विपक्षी पार्टियों का हमला तेज, रामविलास ने कहा-नौटंकी बंद करें

पटना : गया में विधान पार्षद के पुत्र पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर देने का आरोप लगने के बाद बिहार में विरोधी दलों ने सत्ताधारी दल पर हमला बोला है. बिहार में मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा […]

पटना : गया में विधान पार्षद के पुत्र पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर देने का आरोप लगने के बाद बिहार में विरोधी दलों ने सत्ताधारी दल पर हमला बोला है. बिहार में मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि सत्ता पक्ष के नेताओं, विधायकों और पार्षदों में होड़ मची है कि कौन कितने बड़े अपराध को अंजाम देता है. मीडिया से बातचीत में मंगल पांडेय ने कहा कि इससे पहले जदयू के विधायक सरफराज आलम, गोपाल मंडल और बीमा भारती पर कानून को अपने हाथ में लेने का मामला सामने आ चुका है. उन्होंने एक क्षेत्रीय चैनल से बातचीत में कहा कि अब विधान पार्षद के पुत्र द्वारा एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी.

जंगलराज नहीं तो क्या है-चिराग

गया मर्डर पर अब विपक्षी नेताओं के तेवर तल्ख होते जा रहे हैं. बीजेपी नेता रामेश्वर चौरसिया ने कहा है कि एमएलसी के पति नक्सलियों को हथियार सप्लाई करते हैं. रामेश्वर चौरसिया ने खुलासा करते हुए कहा कि बिंदी यादव का आरोपित बेटा नक्सलियों के संरक्षण में है. वहीं दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि सरकार संवेदनहीन हो गयी है. उन्होंने हत्या के आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की. गया मर्डर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सांसद चिराग पासवान ने कहा कि यह जंगलराज नहीं तो और क्या है. बिहार में आम आदमी सुरक्षित नहीं. लालू के साथ जंगलराज की वापसी हुई है. वहीं राम विलास पासवान ने नीतीश को नौटंकी बंद करने की सलाह देते हुए दोषियों पर जल्द कार्रवाई की मांग की.

विधायकों को नहीं संभाल पा रहे हैं नीतीश-मंगल

प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने विधायकों और पार्षदों को संभाल नहीं पा रहे हैं. ऐसे में बिहार में अपराध नियंत्रण और ग्यारह करोड़ जनता की रक्षा कैसे होगी. वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री और लोजपा नेता रामविलास पासवान ने इस घटना की निंदा की है. रामविलास ने कहा है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार देश में घुम-घुमकर शराबबंदी को लेकर वाहवाही लूट रहे हैं और प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है. सत्तापक्ष के विधायकों पर आरोप लग रहे हैं. सरकार पूरी तरह सुस्त है.

कार्रवाई जारी
घटना के बाद जदयू के प्रवक्ता ने कहा है कि सरकार कार्रवाई कर रही है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जायेगी. जदयू एमएलसी मनोरमा देवी के पुत्र पर एक मारूति सवार युवक को साइड ना देने पर गोली मार देने का आरोप लगा है. घटना के बाद से बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्षियों द्वारा गंभीर सवाल खड़े किये जा रहे हैं.

विरोध में सड़क जाम

वहीं दूसरी ओर घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. आरोपी जदयू के बेटे की तुरंत गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने रोड जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाने का प्रयास कर रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस जानबूझकर एमएलसी के बेटे की गिरफ्तारी में कोताही बरत रही है. लोग गिरफ्तारी नहीं होने तक सड़क जाम करने की बात कह रहे हैं. पुलिस एमएलसी के पति को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

सोमवार को होगी प्रेसवार्ता

गया मर्डर मामले पर सोमवार की सुबह एडीजी संवाददाता सम्मेलन कर पूरे मामले की जानकारी देंगे. उधर हत्या के बाद से प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा के प्रवक्ता मनोज लाल दास मनु ने कहा है कि गया में युवक की हत्या बिहार में आतंक राज का परिचायक हैं. वहीं दूसरी ओर बीजेपी नेता सुशील मोदी ने भी गया में हुई हत्या को लेकर महागंठबंधन पर हमला बोला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें