22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रीतलाल यादव के तीन गुर्गे गिरफ्तार

पटना: बिहटा थाने के हिरामनपुर पकड़ी व आनंदपुर गांव में छापेमारी कर पुलिस ने कुख्यात अपराधी रीतलाल यादव के तीन गुर्गे को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से एक रेगुलर थ्री फिफ्टीन बोर के बोल्ट एक्शन राइफल, डीबीबीएल गन, 12 बोर का सात जिंदा कारतूस, दो देसी पिस्तौल व थ्री फिफ्टीन के 13 कारतूस बरामद […]

पटना: बिहटा थाने के हिरामनपुर पकड़ी व आनंदपुर गांव में छापेमारी कर पुलिस ने कुख्यात अपराधी रीतलाल यादव के तीन गुर्गे को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से एक रेगुलर थ्री फिफ्टीन बोर के बोल्ट एक्शन राइफल, डीबीबीएल गन, 12 बोर का सात जिंदा कारतूस, दो देसी पिस्तौल व थ्री फिफ्टीन के 13 कारतूस बरामद किये गये. पकड़े गये अपराधियों में संजय कुमार (हिरामनपुर पकड़ी, बिहटा), आशिश चंद्रा उर्फ अजीत कुमार (आनंदपुर) व रणजीत कुमार (आनंदपुर मठियापुर, बिहटा) शामिल हैं. सभी शातिर अपराधी हैं और कुख्यात रीतलाल के इशारे पर कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

कैसे हुई गिरफ्तारी
एसएसपी मनु महाराज को जानकारी मिली कि रीतलाल यादव गिरोह का कुख्यात अपराधी मंगरू यादव (बलुआ,मनेर) अपने गिरोह के सदस्यों के साथ ननिहाल हिरामनपुर में पकड़ी में छिपा हुआ है.

सूचना पर सिटी एसपी जयंत कांत के नेतृत्व में दानापुर एएसपी सुशांत कुमार सरोज, बिहटा, मनेर, शहपुर व रूपसपुर के थानाध्यक्ष की टीम ने हिरामनपुर पकड़ी स्थित संजय कुमार के घर पर छापेमारी की. तलाशी के क्रम में भूसा वाले कमरे से हथियार के साथ संजय कुमार को पकड़ा गया. संजय से पुलिस को जानकारी मिली कि मंगरू यादव अपने आनंदपुर स्थित मौसा रामनरेश प्रसाद के घर में है. सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की और वहां से एक देसी पिस्तौल व थ्री फिफ्टीन के 10 जिंदा कारतूस बरामद किये. हथियार छिपाने का प्रयास कर रहे आशिष चंद्रा उर्फ अजीत कुमार एवं रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.

मुखिया करता था हथियार सप्लाइ
हिरामनपुर पकड़ी निवासी व कंचनपुर पंचायत का मुखिया मनीष यादव अपराधियों से पैसे लेकर उन्हें हथियार की सप्लाइ करता है. एसएसपी मनु महाराज ने इसकी पुष्टि की. मनीष यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, लेकिन वह फरार है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में बिहटा के जरदा व्यवसायी मनोज चौरसिया हत्याकांड में संलिप्त अपराधियों की पहचान कर ली गयी है और कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. इस आधार पर छापेमारी जारी है.

शंकर गिरोह का अपराधी पकड़ाया
बुद्धा कॉलोनी पुलिस ने शंकर राय के एक और गुर्गे रणधीर यादव को दुजरा मसजिद गली से पकड़ लिया. उसके पास से एक देसी पिस्तौल व एक कारतूस बरामद किये गये. वह पहले भी जेल जा चुका है और कई कांडों में संलिप्त रहा है. शुक्रवार को भी पुलिस ने शंकर राय गिरोह के तीन शातिर सदस्य नीरज उर्फ नेपाली, सोनू कुमार उर्फ सोनू सहनी उर्फ मछुआ व सतीश कुमार उर्फ नकटा को पकड़ने में सफलता प्राप्त की थी. गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें