19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी में बंद होंगे अवैध रूप से चल रहे 150 अल्ट्रासाउंड सेंटर

पटना : स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर राजधानी में अवैध रूप से चलने वाले 150 अल्ट्रासाउंड सेंटरों को बंद करने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति ने सूची तैयार कर ली है. एक सप्ताह के भीतर इन सभी सेंटरों को एक साथ नोटिस भेजा जायेगा. विभाग के मुताबिक अभी राजधानी में 500 से अधिक अल्ट्रासाउंड सेंटर […]

पटना : स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर राजधानी में अवैध रूप से चलने वाले 150 अल्ट्रासाउंड सेंटरों को बंद करने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति ने सूची तैयार कर ली है. एक सप्ताह के भीतर इन सभी सेंटरों को एक साथ नोटिस भेजा जायेगा.
विभाग के मुताबिक अभी राजधानी में 500 से अधिक अल्ट्रासाउंड सेंटर चल रहे हैं, जिसकी जानकारी विभाग के पास भी है, लेकिन बाकी सेंटरों की जानकारी किसी के पास नहीं है और इनके पास डॉक्टर भी नहीं हैं.
सिविल सर्जन गिरींद्र शेखर सिंह ने बताया कि अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाने वालों को बंद कराने के लिए पहले नोटिस भेजा जायेगा. उसके बाद भी अगर सेंटर खुले रहे, तो संचालक पर कार्रवाई की जायेगी.
पायी गयी थीं ये कमियां
लिंग निर्धारण नहीं करने संबंधी सूचना का प्रदर्शन नहीं
निबंधन प्रमाणपत्र का रिसेप्शन काउंटर एवं अल्ट्रासाउंड रूम में शीशा फ्रेम में प्रदर्शन नहीं
अल्ट्रासाउंड करने वाले डॉक्टर का नाम, योग्यता, रजिस्ट्रेशन नंबर एवं समय सहित सूचना का प्रदर्शन नहीं
डॉक्टर एपरन (ड्रेस) नेम प्लेट सहित अनुपलब्ध
ओपीडी पेशेंट का रजिस्टर नदारद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें