पटना : स्वच्छ जल का संचय कर और उसमें मछली-पालन कर बिहार के मछुआरे स्वावलंबी बनेंगे. उक्त बातें मंगलवार को बिहार राज्य मछुआरा आयोग के सदस्य अरबिंद कुमार निषाद ने कही. वे विश्व जल दिवस पर मछुआरा आयोग कार्यालय में आयोजित संगोष्ठी में बोल रहे थे.
जल ही जीवन है, स्वच्छ जल के बिना जीवन संकट उत्पन्न हो रहा है. मत्स्य उत्पादन में बिहार अग्रणी भूमिका निभायेगा. उन्होंने आयोग के सदस्यों से मछुआरों से स्वच्छ जल का दुरुपयोग न करने की अपील जारी करने का सुझाव दिया.
उन्होंने वैसे मछुआरों की लिस्ट बनाने का सुझाव भी आयोग को दिया, जो जलीय प्रदूषण फैला रहे हैं. संगोष्ठी को वरीय अधिवक्ता प्रभाकर कुमार, बिहार निषाद संघ के महासचिव रामाशीष चौधरी, उपाध्यक्ष मणिभूषण निषाद, अवध चौधरी, धीरेंद्र निषाद, रजनीश, सगुनी रॉय, सुरेश निषाद और जीबोधन निषाद आदि नें भी संबोधित किया.