Advertisement
एलइडी बल्ब का करिये इंतजार, खत्म हुआ स्टॉक
पटना : भारी संख्या में एलइडी बल्ब जुटाने का दावा करनेवाली कंपनी इनर्जी इफीसिएंसी सर्विस लिमिटेड न तो बल्ब ही जरूरत के मुताबिक जुटा सकी, न ही शहर में काउंटर हीबढ़ा सकी. लोगों की मांगों को पूरी करने में नाकाम हुई कंपनी के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि एक लाख बल्ब मंगलवार को पहुंच […]
पटना : भारी संख्या में एलइडी बल्ब जुटाने का दावा करनेवाली कंपनी इनर्जी इफीसिएंसी सर्विस लिमिटेड न तो बल्ब ही जरूरत के मुताबिक जुटा सकी, न ही शहर में काउंटर हीबढ़ा सकी.
लोगों की मांगों को पूरी करने में नाकाम हुई कंपनी के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि एक लाख बल्ब मंगलवार को पहुंच जायेंगे. इसके बाद सभी काउंटर पर बल्ब वितरण किया जायेगा.
मालूम हो कि कंपनी द्वारा राजधानी में विद्युत भवन, पेसू कार्यालय, डाकबंगला, कंकड़बाग, पाटलिपुत्र, राजेंद्रनगर और दानापुर डिवीजन कार्यालय में काउंटर बनाये गये हैं. सोमवार से इसे बढ़ा कर 25 करने की योजना बनायी गयी थी. लेकिन, कंपनी ऐसा नहीं कर सकी. इएसएसएल के डीजीएम प्रकाश झा ने बताया कि मंगलवार से बल्ब की कमी पूरी कर ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement