पटना : बिहार में मैट्रिक परीक्षाकेदूसरे दिन शनिवार को भी प्रदेश भर में 91 मुन्ना भाई पकड़े गये. सबसे अधिक 24 मुन्ना भाई मुंगेर जिले से पकड़े गये. वहीं प्रदेश भर में 199 परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित किया गया. सबसे अधिक निष्कासन 30 परीक्षार्थी गया जिले से निष्कासित किये गये. जबकि सारण से 15 को निष्कासन कियागया है. परीक्षा के दौरान आज छपरा में गणित का पर्चा लीकहोने की मामला प्रकाश में आया है. इससंबंध में जांच रिपाेर्ट मांगी गयी है.
छपरा में गणित का पर्चा लीक
मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिनआज गणित विषय की परीक्षा थी. छपरा जिला से पर्चा लीक का मामला सामने आया है. प्रथम पाली में तो ठीक रहा, लेकिन द्वितीय पाली की परीक्षा शुरू होने के कुछ देर के बार प्रश्न पत्र में पूछे गये सवाल के उत्तर बाहर बिक रहा था. शुरू में तो इसे अफवाह के तौर पर लिया गया. लेकिन बाद में प्रश्न पत्र से प्रश्नों को मिलाया गया, तो पता चला कि सारे प्रश्न के उत्तर वहीं है जो प्रश्न पत्र में पूछे गये है. इसकी जानकारी तुरंत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को दिया गया. समिति के अध्यक्ष और सचिव ने छपरा के जिलाधिकारी से मामले की जानकारी लिया.