Advertisement
बिना पैसे के बस में चढ़े सीएम, प्रधान सचिव ने दिये पांच रुपये
पटना में परिवहन निगम की 70 बसों को हरी झंडी दिखाने से पहले मुख्यमंत्री ने बस का जायजा लिया. मुख्यमंत्री जैसे ही बस की सीट में बैठे महिला कंडक्टर ने उन्हें गांधी मैदान से पटना स्टेशन का टिकट काट कर दे दिया. मुख्यमंत्री ने जब अपनी जेब टोटली को उनके पास पांच रुपये भी नहीं […]
पटना में परिवहन निगम की 70 बसों को हरी झंडी दिखाने से पहले मुख्यमंत्री ने बस का जायजा लिया. मुख्यमंत्री जैसे ही बस की सीट में बैठे महिला कंडक्टर ने उन्हें गांधी मैदान से पटना स्टेशन का टिकट काट कर दे दिया. मुख्यमंत्री ने जब अपनी जेब टोटली को उनके पास पांच रुपये भी नहीं था.
तब नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने पांच रुपये दिये, जिसे मुख्यमंत्री ने बस कंडक्टर को दिया. संवाद के अंदर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने सीट पर बैठ कर देखा है. नगर में जिस प्रकार बस चलनी चाहिए, वैसी है.
समारोह में परिवहन विभाग के प्रधान सचिव सुजाता चतुर्वेदी, वुडको के प्रबंध निदेशक नरेंद्र कुमार सिंह, सीएम के सचिव चंचल कुमार, सचिव मनीष वर्मा, पटना नगर निगम के मेयर अफजल इमाम समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement