Advertisement
हमें पढ़ना है साहब, सुनते ही डीएम ने कर दिया स्कूल का इंतजाम
शराबबंदी के लिए स्लम बस्ती में चलाया जायेगा अभियान पटना : अब कमला नेहरू नगर स्लम एरिया में रहनेवाली निशु परवीन और ममता भी पढ़ेंगी. अभी वे फेरी का काम कर रही हैं लेकिन आने वाले दिनों में स्कूल जाती दिखाई देंगी. स्लम एरिया में निशू और ममता जैसी दर्जनों लड़कियों को स्कूल जाने का […]
शराबबंदी के लिए स्लम बस्ती में चलाया जायेगा अभियान
पटना : अब कमला नेहरू नगर स्लम एरिया में रहनेवाली निशु परवीन और ममता भी पढ़ेंगी. अभी वे फेरी का काम कर रही हैं लेकिन आने वाले दिनों में स्कूल जाती दिखाई देंगी. स्लम एरिया में निशू और ममता जैसी दर्जनों लड़कियों को स्कूल जाने का लाभ मिलेगा.
मंगलवार को यहां आयोजित जनता दरबार में डीएम से कई बच्चियों ने आगे पढ़ाई करने की इच्छा व्यक्त की. इसके बाद डीएम ने सर्व शिक्षा अभियान के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को बच्चियों का तत्काल नामांकन सुनिश्चित करने को कहा. साथ ही उन्हें छात्रवृत्ति दिलाने का निर्देश भी दिया. डीएम ने स्लम एरीया में लोगों की अन्य समस्याएं भी सुनी.
बच्चों को दिया गया टीका
विशेष कैंप में दो वर्ष के बच्चों का टीकाकरण भी किया गया. डीएम ने गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं को टीकाकरण के लाभ से अवगत कराया. उन्होंने लोगों को छोटा परिवार रखने एवं परिवार नियोजन का मुफ्त ऑपरेशन करवाने की सलाह भी दी. टीकाकरण शिविर में गर्भवती महिलाओं की भी जांच हुई और कुल 100 बच्चों का टीकाकरण किया गया. साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी को डीएम ने प्रत्येक सप्ताह कचड़ा का उठाव सुनिश्चित करने के लिए भी कहा.
आठ अनाथ लड़कियों को परवरिश योजना का लाभ
स्लम एरिया में आठ बच्चे ऐसे मिले जिनके माता पिता का देहांत हो गया है. इन्हें सभी को परिवरिश योजना के तहत एक हजार रुपये मासिक अनुदान मिलेगा. 20 फरवरी तक बाल विकास परियोजना पदाधिकारी इन्हें अनुदान दिलायेंगे. आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका को निदेश दिया गया कि बस्ती के प्रत्येक घर जाकर अनाथ बच्चे-बच्चियों की जानकारी प्राप्त करें एवं उन्हें परवरिश योजना के तहत लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें.
सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग को कहा गया कि क्षेत्र की सभी विधवाओं को विधवा पेंशन एवं सभी अर्हता प्राप्त वृद्धों को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ दिलायें. स्लम के निवासियों से शराबबंदी के लिए अभियान चलाने का आह्वान किया गया. 20 फरवरी को पूरी बस्ती में शराबबंदी हेतु जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement