Advertisement
नवेंदु और संगीता सिन्हा को राष्ट्रपति पुरस्कार
पटना : बिहार के वरिष्ठ पत्रकार नवेंदु और आकाशवाणी की कंपियर संगीता सिन्हा को राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजा जायेगा. नवेंदु को मीडिया और पत्रकारिता के क्षेत्र में, जबकि संगीता को मीडिया प्रसारण के क्षेत्र में मानवता की सेवा के लिए लॉर्ड बेडेन पॉवेल नेशनल अवॉर्ड 2016 से सम्मानित किया जायेगा. यह पुरस्कार 22 फरवरी को […]
पटना : बिहार के वरिष्ठ पत्रकार नवेंदु और आकाशवाणी की कंपियर संगीता सिन्हा को राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजा जायेगा. नवेंदु को मीडिया और पत्रकारिता के क्षेत्र में, जबकि संगीता को मीडिया प्रसारण के क्षेत्र में मानवता की सेवा के लिए लॉर्ड बेडेन पॉवेल नेशनल अवॉर्ड 2016 से सम्मानित किया जायेगा. यह पुरस्कार 22 फरवरी को राष्ट्रपति भवन के एक समारोह में प्रदान किया जायेगा. द स्काउट्स गाइड्स नेशनल कमीशन द्वारा यह अवॉर्ड विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय व्यक्तियों को अलग-अलग श्रेणी में प्रत्येक वर्ष दिया जाता है. नवेंदु बिहार के भोजपुर जिले के निवासी हैं. विगत 35 वषों से वे प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में सक्रिय रहे हैं.
रहे हैं. मुसहरों और मुसहर टोली पर उनके टीवी शो नवेन्दु ऑन स्पॉट में किये गये काम, बिल गेट्स का जमसौत और मैं गांधी मैदान हूँ … दियारा का दर्द और सुनो पाटलिपुत्र, क्या बोले बिहार उल्लेखनीय माने गये. नवेन्दु को इसके पूर्व भी पत्रकारिता के कई सम्मान और पुरस्कार मिल चुके हैं.
आकाशवाणी पटना की कंपियर और टीवी एंकर संगीता सिन्हा को यह सम्मान रेडियो-टीवी प्रस्तुतकर्ता श्रेणी में उत्कृष्ट भोजपुरी क्षेत्रीय कंपियर के लिए प्रदान किया जायेगा. आकाशवाणी के पटना केंद्र में विगत 21 वर्षों से भोजपुरी की क्षेत्रीय कंपियर हैं. दूरदर्शन की उद्घोषिका रही संगीता सिन्हा ने कई धारावाहिकों और भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है.
इसके अलावा कई अन्य राष्ट्रीय ख्याति की हस्तियों को भी राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी यह अवार्ड प्रदान करेंगे. इनमें पार्श्व गायिका अलका याग्निक, गीतकार जावेद अख्तर, अभिनेता आयुष्यमान खुराना, समाजसेवी लेफ्टिनेंट रीता गंगवानी आदि शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement