19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार डॉक्टरों पर पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी

पटना : रंगदारी के इस मामले में लिंग निर्धारण के खेल की जानकारी का पुलिस की जांच में खुलासा होने के बाद चार डाक्टरों के खिलाफ आलमगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जांच के दौरान प्रथम दृष्टया जांच में डाॅ हेना रानी, डाॅ राजकिशोर प्रसाद, डाॅ संगीता व निदान अल्ट्रासाउंड के संचालक […]

पटना : रंगदारी के इस मामले में लिंग निर्धारण के खेल की जानकारी का पुलिस की जांच में खुलासा होने के बाद चार डाक्टरों के खिलाफ आलमगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
जांच के दौरान प्रथम दृष्टया जांच में डाॅ हेना रानी, डाॅ राजकिशोर प्रसाद, डाॅ संगीता व निदान अल्ट्रासाउंड के संचालक डाॅ दीपक की संलिप्तता लिंग निधार्रण मामले में सामने आयी है. इसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस ने अपनी जांच में पीसीपीएनडीटी एक्ट के उल्लंघन का मामला पाया है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग से भी मामले की जांच कर कार्रवाई का अनुरोध पुलिस ने किया है. आलमगंज पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज किये जाने की पुष्टि की. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि प्रथम दृष्टया तीनों डॉक्टरों की संलिप्तता पायी गयी है और यह पीसीपीएनडीटी एक्ट का उल्लंघन है. इस संबध में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
क्या है मामला
महिला डॉक्टर हेना रानी ने आलमगंज थाने में पांच लाख की रंगदारी अज्ञात द्वारा मांगे जाने की प्राथमिकी 14 जनवरी को दर्ज करायी थी. उन्होंने एक मोबाइल नंबर भी पुलिस को दिया था, जिससे उन्हें लगातार मैसेज व कॉल आ रहे थे. इसके बाद उन्होंने एक लेटर भी मिलने की जानकारी पुलिस को दी थी, जिसमें पांच लाख की मांग की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें