Advertisement
11 से हड़ताल करेंगे 7500 बिजलीकर्मी
पटना : प्रगतिशील विद्युत कामगार (मानवबल) यूनियन के पहले राज्य सम्मेलन में शनिवार को 11 फरवरी को सुबह 8 बजे से बेमियादी हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया.राज्य में इनकी संख्या 7500 के करीब है. पावर सब स्टेशन के अधिकांश आपरेटर व पोल पर चढ़ने वाले कामगार इसी यूनियन के सदस्य हैं. विद्यापति मार्ग […]
पटना : प्रगतिशील विद्युत कामगार (मानवबल) यूनियन के पहले राज्य सम्मेलन में शनिवार को 11 फरवरी को सुबह 8 बजे से बेमियादी हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया.राज्य में इनकी संख्या 7500 के करीब है.
पावर सब स्टेशन के अधिकांश आपरेटर व पोल पर चढ़ने वाले कामगार इसी यूनियन के सदस्य हैं. विद्यापति मार्ग में आयोजित सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए बिहार पावर वर्कस यूनियन के महामंत्री महेश प्रसाद ने कहा कि बिजली कंपनियों का रवैया मानवबल के प्रति काफी उदासीन है. श्रम विभाग भी कुछ नहीं कर रहा है.
सम्मेलन को यूटीयूसी के प्रदेश मंत्री वीरेंद्र ठाकुर व कार्यकारी अध्यक्ष प्रमिला देवी ने संबोधित किया. दोनों बिजली कंपनी के लिए अलग- अलग यूनियन का गठन किया गया. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन वर्कस यूनियन का अध्यक्ष संजय कुमार पांडे तथा शैलेश कुमार को महामंत्री बनाया गया. नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन वर्कस यूनियन का अध्यक्ष रामकांत सिंह तथा राजीव मौर्या को महामंत्री बनाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement