9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभियंताओं को सरकार सुरक्षा दे

अभियंताओं को सरकार सुरक्षा दे- इंडियन इंजीनियर्स एसोसिएशन ने सरकार से की मांग – दिनदहाड़े हत्या से कई योजनाओं का कार्य लगभग ठप संवाददाता, पटनाराज्य में पथ निर्माण व ऊर्जा के विकास में अभियंताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है, लेकिन राज्य के बड़े-बड़े पथ व पुल निर्माण योजना में लगे अभियंताओं की दिनदहाड़े हत्या की जा […]

अभियंताओं को सरकार सुरक्षा दे- इंडियन इंजीनियर्स एसोसिएशन ने सरकार से की मांग – दिनदहाड़े हत्या से कई योजनाओं का कार्य लगभग ठप संवाददाता, पटनाराज्य में पथ निर्माण व ऊर्जा के विकास में अभियंताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है, लेकिन राज्य के बड़े-बड़े पथ व पुल निर्माण योजना में लगे अभियंताओं की दिनदहाड़े हत्या की जा रही है. वे रंगदारी के शिकार हो रहे हैं. इंडियन इंजीनियर्स एसोसिएशन के संयोजक पीएस महाराज ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अपराधियों के आतंक से अभियंता व उनके परिजन भयभीत हैं. स्थिति यह हो गयी है कि राज्य की कई परियोजनाओं का निर्माण कार्य लगभग ठप हो गया है. संयोजक ने कहा कि दरभंगा में दो व मजफ्फरपुर में एक अभियंता की हत्या, आरा-छपरा पुल निर्माण में लगे एसपी सिंघल कंस्ट्रक्शन के बेस कैंप में बमबारी व जेनरेटर को उड़ाना, डुमरिया की सड़क निर्माण कंपनी के कैंप पर हमला आदि घटनाओं में अब तक कोई नहीं पकड़ा गया है. यही नहीं, नवयुग कंस्ट्रक्शन कंपनी के अभियंताओं व कर्मचारियों ने भी सुरक्षा की गुहार लगायी है. उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी कंपनियों से संगठित अपराधी भारी लेवी मांगी जा रही है, जिसका असर विकास कार्य पर पड़ना शुरू हो गया है. संघ ने सरकार से मांगों को पूरा करने का अनुरोध किया है. मौके पर इ अमरेंद्र कुमार सिंह, इ मदन मोहन कुमार, इ अरुण कुमार, इ सुनील कुमार चौधरी आदि उपस्थित थे. मांगें- हत्या के शिकार अभियंता के परिवार को सरकारी नौकरी और 50 लाख का मुआवजा दिया जाये – भविष्य में खतरा को देखते हुए अभियंताओं का 50-50 लाख का बीमा कराया जाये- हत्या से संबंधित डीएम और एसपी को निलंबित किया जाये- हत्या में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले की न्यायिक जांच कराये- योजना ससमय पूरा हो, इसके लिए निर्माण सुरक्षा बल की व्यवस्था की जाये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें