8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

32 मृतकों के आश्रितों के लिए उत्तराखंड से आये 1.12 करोड़

पटना: इस वर्ष जून में उत्तराखंड में आयी महातबाही में हताहतों के नाम पर बिहार सरकार को राशि मिल गयी है. आपदा प्रबंधन विभाग की सक्रियता के कारण उत्तराखंड सरकार ने 32 मृतकों के परिजनों के लिए 3.50-3.50 लाख की राशि के अनुसार एक करोड़ 12 लाख रुपये बिहार सरकार के मुख्य सचिव के नाम […]

पटना: इस वर्ष जून में उत्तराखंड में आयी महातबाही में हताहतों के नाम पर बिहार सरकार को राशि मिल गयी है. आपदा प्रबंधन विभाग की सक्रियता के कारण उत्तराखंड सरकार ने 32 मृतकों के परिजनों के लिए 3.50-3.50 लाख की राशि के अनुसार एक करोड़ 12 लाख रुपये बिहार सरकार के मुख्य सचिव के नाम पर भेज दिये हैं.

मृतकों के परिजनों को राशि देने के लिए मृत्यु प्रमाणपत्र भी भेजा गया है. हर मृतक के परिजनों के नाम पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय कुमार बहुगुणा ने शोक संदेश भी भेजा है.

देना होगा शपथपत्र : उत्तराखंड से आयी इस राशि को प्राप्त करने के लिए मृतकों के परिजनों को अपने डीएम के यहां शपथपत्र व पहचानपत्र देना होगा. सभी दस्तावेजों के आधार पर डीएम आपदा प्रबंधन विभाग को रिपोर्ट करेंगे तो विभाग की ओर से जिलों को राशि भेज दी जायेगी. आपदा में हताहत हुए लोगों के परिजनों के बीच राशि का वितरण और शेष लोगों के लिए राशि प्राप्त करने के लिए विभाग के नोडल पदाधिकारी विपिन कुमार राय उत्तराखंड सरकार से लगातार संपर्क में हैं. आपदा आने के बाद उस समय बिहार सरकार ने कुल 80 लोगों की सूची उत्तराखंड सरकार को भेजी थी.

इनके नाम पर आयी राशि
पटना-किशोर कुमार पांडे, सुभद्रा पांडे, अनिल कुमार व पार्वती देवी. जमुई – गिरिधर आचार्य व बृजनंदन मोदी. मुजफ्फरपुर-सत्यप्रकाश शाही, शांति सिन्हा, आशुतोष शाही व डेजी रानी. सहरसा -दिलेश्वर प्रसाद यादव, तिलिया देवी, सुरजी देवी, उपेंद्र कुमार यादव, राजेश्वर प्रसाद साह, कमला देवी व प्रदीप कुमार गुप्ता. कैमूर – प्रेमा कुंवर, मदन सिंह, गीता देवी, शारदा कुंवर, मीणा देवी, कमलेश मिश्र, इंद्रावती देवी, गणोश सिंह, बबन सिंह, आलोक नाथ सिंह व मालती कुंवर. बक्सर- अजय कुमार मिश्र व बसावन सिंह. किशनगंज-संजीत कुमार मिश्र. औरंगाबाद-अमर प्रसाद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें