23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक जनवरी को जू में होगी खास सुरक्षा

एक जनवरी को जू में होगी खास सुरक्षा दिन भर होगी परिसर में वीडियोग्राफी , 250 कर्मी करेंगे पेट्रोलिंग संवाददाता, पटनाजू प्रशासन ने एक जनवरी को होने वाली भीड़ को देखते हुए शेर व बाघ को विशेष सुुरक्षा घेरे में रखा जायेंगे. जहां से लोग उसे देख तो पायेंगे पर उसके पास पहुंच नहीं पायेंगे. […]

एक जनवरी को जू में होगी खास सुरक्षा दिन भर होगी परिसर में वीडियोग्राफी , 250 कर्मी करेंगे पेट्रोलिंग संवाददाता, पटनाजू प्रशासन ने एक जनवरी को होने वाली भीड़ को देखते हुए शेर व बाघ को विशेष सुुरक्षा घेरे में रखा जायेंगे. जहां से लोग उसे देख तो पायेंगे पर उसके पास पहुंच नहीं पायेंगे. इसके अलावे परिसर में दिन भर वीडियोग्राफी होगी और डायरेक्टर सहित 250 लोग पेट्रोलिंग करेंगे. जगह-जगह पर लाउडस्पीकर के माध्मय से लोगों को जू के नियम बताये जायेंगे , ताकि मस्ती में कोई किसी जानवर को नहीं छेड़े. भीड़ में किसी को कोई परेशानी हो या कोई शिकायत करना चाहता है, तो उसके लिए कार्यालय खुला रहेगा और पेट्रॉलिंग पार्टी से मदद ले सकते है. मॉर्निंग वॉक वालों को नहीं मिलेगी इंट्रीसाल के पहले दिन लोग खुलकर मस्ती करें, इसको लेकर मॉर्निंग वॉक करने वालों की इंट्री उस दिन बंद रहेगी और वैसे लोगों को टिकट भी नहीं दिया जायेगा, जो शराब के नशे में होंगे. अगर किसी तरह कोई शराब पीकर अंदर घुस जाता है और उसकी शिकायत होती है, तो उसे तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया जायेगा. जू में आने वाले परिवार आराम से मस्ती करें और दूसरे को भी मस्ती करने दें. इसी उम्मीद से प्रशासन ने अपनी व्यवस्था की है. यह होगी विशेष व्यवस्था – टिकट : बड़ों के लिए 100 और बच्चों के लिए 50 रुपया. – मजिस्ट्रेट व पुलिस बल – गेट नंबर एक व दो पर सीसी टीवी कैमरा- दोनों गेट पर एंबुलेंस सुविधा – गेट नंबर एक पर टिकट के लिए दस काउंटर और गेट दो पर टिकट के लिए 5 काउंटर.- झील के पास गोताखोर (पर उस दिन वोटिंग बंद रहेगी. )- 250 लोग पेट्रॉलिंग करेंगे, लाउडस्पीकर, वीडियोग्राफी की व्यवस्था. साल का पहला दिन परिवार के साथ आये और जू में सभी मस्ती करें हम उसको लेकर पूरी तरह से तैयार है. इसके लिए पुलिस प्रशासन से मदद मांगी गयी है. भीड़ अधिक रहेगी ऐसे में शेर व बाघ को विशेष सुरक्षा घेरे में रखा जायेगा. जहां से उसे लोग बैठा देख पायेंगे. अंदर में पेट्रॉलिंग की पूरी व्यवस्स्था है. किसी भी महिला या लड़की के साथ छेड़छाड़ नहीं हो, इसको लेकर पेट्रॉलिंग टीम अलर्ट रहेगी. जू निदेशक एस. चंद्रशेखर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें