8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 घंटे मौर्यालोक में गुल रही बिजली

पटना: मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स में 30 घंटे तक बिजली गुल रही. मौर्यालोक फीडर से जुड़े लाइन में खराबी आने के कारण गुरुवार की शाम ठप हुई बिजली आपूर्ति शुक्रवार की रात दस बजे बहाल हुई. इस दौरान कॉम्प्लेक्स के 350 से अधिक दुकानदारों को परेशानी हुई. गुरुवार की शाम से लेकर शुक्रवार की रात तक मार्केट […]

पटना: मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स में 30 घंटे तक बिजली गुल रही. मौर्यालोक फीडर से जुड़े लाइन में खराबी आने के कारण गुरुवार की शाम ठप हुई बिजली आपूर्ति शुक्रवार की रात दस बजे बहाल हुई.

इस दौरान कॉम्प्लेक्स के 350 से अधिक दुकानदारों को परेशानी हुई. गुरुवार की शाम से लेकर शुक्रवार की रात तक मार्केट जेनरेटरों की शोर से गूंजता रहा. विद्युत अभियंताओं के मुताबिक मौर्यालोक परिसर में ही केबुल पंक्चर हो गया था. पंक्चर को खोजने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. शुक्रवार को पूरे दिन अभियंता इसकी तलाश में जुटे रहे. शाम करीब आठ बजे पता लगने पर मरम्मत कार्य शुरू हुआ. रात दस बजे के बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी.

मौर्यालोक में लगातार 30 घंटे बिजली आपूर्ति ठप होने से दुकानदारों के साथ सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में कार्यरत लोगों को काफी परेशानी हुई. मौर्यालोक परिसर स्थित हर दुकान व कार्यालय के सामने जेनेरेटर चल रहा था. मौर्यालोक शॉप कीपर कल्याण एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार डब्ल्यू ने बताया कि गुरुवार की शाम चार बजे से बिजली आपूर्ति ठप है. शुक्रवार की शाम आठ बजे अभियंताओं को फॉल्ट मिला है, तब दुरुस्त किया गया. इस दौरान पीने के पानी को लेकर परेशानी हुई. साथ ही जेनेरेटर की आवाज से ग्राहक भी परिसर में रुक नहीं रहे थे, जिससे व्यवसाय प्रभावित हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें