8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के विकास में सहयोग करें व्यवसायी : विजय चौधरी

विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी का चैंबर में स्वागत पटना : बिहार के विकास में व्यवसायी हम-कदम बनें. आज प्रदेश में व्यवसायियों के साथ कदम-से-कदम मिला कर चलनेवाली सरकार है. व्यवसायियों को प्रदेश के विकास के लिए दिलो जान से काम करना चाहिए, ताकि हमारा-आपका राज्य तरक्की के पथ पर अग्रसर हो सके. ये बातें […]

विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी का चैंबर में स्वागत
पटना : बिहार के विकास में व्यवसायी हम-कदम बनें. आज प्रदेश में व्यवसायियों के साथ कदम-से-कदम मिला कर चलनेवाली सरकार है. व्यवसायियों को प्रदेश के विकास के लिए दिलो जान से काम करना चाहिए, ताकि हमारा-आपका राज्य तरक्की के पथ पर अग्रसर हो सके. ये बातें विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के स्वागत समारोह में कहीं. उन्होंने कहा कि दस सालों से यहां सकारात्मक सोचवाली सरकार काम कर रही है. इस दौरान बिहार में उद्योग नहीं लगने की बात कही जाती है. लेकिन, ऐसा नहीं है.
प्रदेश में लगातार विकास की संभावनाएं बनी हुई है. व्यवसायी वर्ग उसमें अपनी भूमिका अदा करें. व्यवसायी वर्ग हमेशा समाज का रहनुमा होता है. उन्होंने कहा कि सत्रहवीं शताब्दी से ही बिहार के व्यवसायी बंगाल प्रेसिडेंसी में भी आगे थे. हम जब बंगाल से अलग हुए, उड़ीसा के साथ थे, तब भी रहनुमाई किया करते थे और आज भी बिहार के विकास की अगुवाई आपको ही करनी होगी.
चैंबर के अध्यक्ष ओपी शाह ने विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत करते हुए कहा कि व्यवसायी वर्ग हमेशा चैन की सांस लेते रहे, सरकार को इसका ख्याल रखना चाहिए. फरवरी 2014 से ही गरीब पिछड़ी महिलाओं के लिए कौशल विकास की योजना शुरू की गयी थी. अब तक 400 महिलाएं सिलाई, 120 महिलाएं मेहंदी और 180 कंप्यूटर प्रशिक्षण सीख चुकी है. इनमें से 271 को शुक्रवार को प्रमाणपत्र दिया गया. मौके पर चैंबर के पदाधिकारीगण, व्यवसायीगण और प्रशिक्षण के लिए आई महिलाएं मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें