Advertisement
विभाग ने दिया नियंत्रित शराब बिक्री का प्रस्ताव
नयी आबकारी नीति, 2015 पटना : राज्य में शराब बिक्री को प्रतिबंधित करने को लेकर कई तरह के कयास चल रहे हैं. हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में पूर्ण रूप से शराब बंदी करने की घोषणा कर चुके हैं. इन इनके बीच ही उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने नयी अाबकारी नीति, 2015 को तकरीबन […]
नयी आबकारी नीति, 2015
पटना : राज्य में शराब बिक्री को प्रतिबंधित करने को लेकर कई तरह के कयास चल रहे हैं. हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में पूर्ण रूप से शराब बंदी करने की घोषणा कर चुके हैं.
इन इनके बीच ही उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने नयी अाबकारी नीति, 2015 को तकरीबन अंतिम रूप दे दिया है. अभी यह नीति कैबिनेट से पास होनी है, इसके बाद ही यह लागू होगी.
24 दिसंबर को सीएम की अध्यक्षता में आयोजित उत्पाद विभाग की समीक्षा बैठक में भी इस नीति के तमाम अहम पहलुओं पर गहन विचार-विमर्श और समीक्षा की जायेगी. इस दौरान इसमें कई स्तर पर संशोधन होने की संभावना है. नयी नीति में देशी या विदेशी शराब की काला बाजारी रोकने के लिए खासतौर से ध्यान दिया गया है.
इसके लिए यूपी, नेपाल, झारखंड और पश्चिम बंगाल से जुड़े सभी सीमावर्ती जिलों में खासतौर से छापेमारी अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने सभी सीमावर्ती जिलों को 5-5 गाड़ियां भेज दी हैं. पुलिस महकमे से सैप के 250 अतिरिक्त जवानों की मांग की गयी है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही कह चुके हैं राज्य में पूर्ण शराबबंदी होगी लागू, 24 को मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में होगा नयी आबकारी नीति पर फैसला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement