एक डिग्री और गिरा न्यूनतम तापमान, बढ़ी कनकनीरात में अभी और तापमान गिरने की संभावना, पर नहीं आयेगी शीतलहर की स्थिति : फ्लैगसंवाददाता, पटनामंगलवार को न्यूनतम तापमान में एक डिग्री और गिरावट दर्ज की गयी है. न्यूनतम तापमान 9.4 पहुंच गया है. इस कारण से लोगों को दिन में भी कनकनी महसूस हुई है, जो लोग सड़क या पार्क में घूमने गये थे, उनको उसी जगह खड़ा होने में अच्छा लग रहा था, जहां सूर्य की रोशनी सीधी पड़ रही थी. धूप से हटते ही कनकनी महसूस होने लग रही थी. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले एक-दो दिनों में न्यूनतम तापमान में एक डिग्री और गिरावट की संभावना है. लेकिन, शीतलहर जैसी हालात आने की उम्मीद अभी तक नहीं दिख रही है. न्यूनतम तापमान अभी सामान्य से महज एक डिग्री कम है. रात व दिन में गिरेगा तापमान, आसमान रहेगा साफ मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अभी रात का तापमान सामान्य से दो डिग्री कम होने की संभावना है. इसके अलावे अधिकतम तापमान भी 20 डिग्री तक पहुंच सकती है. ऐसे में दिन में सूरज निकलने के बाद भी थोड़ी कनकनी रहेगी. लेकिन, दस बजे के बाद धूप अच्छा लगेगा. फिलहाल जिस तरह का मौसम है, उसमें आसमान साफ रहेगा. दिन में खिली धूप रहेगी और रात में तापमान गिरेगा. दूसरी ओर अभी कुहासा होने की भी उम्मीद नहीं है. कोट मंगलवार को न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री रहा. अभी एक-दो दिनों के अंदर न्यूनतम तापमान एक डिग्री और नीचे जाने की संभावना है. लेकिन, शीतलहर जैसा माहौल नहीं आयेगा. दिन के तापमान में भी गिरावट की आशंका है और अगले दो दिनों तक दिन में आसमान साफ रहेगा. एके सेन, निदेशक, मौसम विज्ञान केंद्र—————————————पूर्वा एक्सप्रेस रही रद्द, नॉर्थ इस्ट 15 घंटे लेटपटना. कुहासे ने ट्रेनों की चाल बिगाड़ रखी है. ट्रेनों के विलंब होने से रेल यात्रियों को हर दिन भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. विलंब के कारण ट्रेनों काे रद्द करने के साथ री-शिड्यूल किया जा रहा है. विलंब होने से मंगलवार को 12303, पूर्वा एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया. वहीं, सोमवार वाली पूर्वा एक्सप्रेस मंगलवार को पटना जंकशन से 24 घंटे विलंब से रवाना हुई. यह ट्रेन मंगलवार की शाम 4.10 बजे रवाना हुई. विभूति एक्सप्रेस, 12333 साढ़े आठ घंटे विलंब से पटना जंकशन पहुंची. ट्रेन को सुबह 4.25 बजे पहुंचना था. यह ट्रेन दोपहर एक बजे पटना जंकशन आयी. इसी तरह आनंद विहार से आने वाली नॉर्थ इस्ट एक्सप्रेस, 12506 सोमवार के बजाये मंगलवार को दोपहर एक बजे पटना पहुंचीं. यह ट्रेन 15 घंटे विलंब रही.
BREAKING NEWS
एक डग्रिी और गिरा न्यूनतम तापमान, बढ़ी कनकनी
एक डिग्री और गिरा न्यूनतम तापमान, बढ़ी कनकनीरात में अभी और तापमान गिरने की संभावना, पर नहीं आयेगी शीतलहर की स्थिति : फ्लैगसंवाददाता, पटनामंगलवार को न्यूनतम तापमान में एक डिग्री और गिरावट दर्ज की गयी है. न्यूनतम तापमान 9.4 पहुंच गया है. इस कारण से लोगों को दिन में भी कनकनी महसूस हुई है, जो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement