8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रास्ते के विवाद में मारपीट

मनेर : थाना क्षेत्र के ब्यापुर गांव में बुधवार को रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई, जिसमें आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहीं, मनेर थाने में न्याय के लिए गये जख्मियों को पुलिस ने भगा दिया. जहां मीडियाकर्मियों की पहल पर पुलिस ने आवेदन लिया. […]

मनेर : थाना क्षेत्र के ब्यापुर गांव में बुधवार को रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई, जिसमें आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहीं, मनेर थाने में न्याय के लिए गये जख्मियों को पुलिस ने भगा दिया. जहां मीडियाकर्मियों की पहल पर पुलिस ने आवेदन लिया.

जानकारी के अनुसार ब्यापुर गांव निवासी नागराज राय तथा इंदल राय के बीच कई महीनों से घर के रास्ते के लिए विवाद चल रहा था. इसी बीच इंदल राय ने कुछ दिनों पूर्व नागराज का रास्ता रोक दिया. इस बात को लेकर नागराज ने 12 नवंबर को थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी, लेकिन पुलिस ने इस मामले को नजरअंदाज करते हुए कार्रवाई करना उचित नहीं समझा था.

बुधवार को फिर रास्ते के विवाद को लेकर दोनों पक्षों की ओर से गाली-गलौज होने लगी. इसके बाद दोनों ओर से लोग जुट गये और जम कर मारपीट हुई, जिसमें नागराज राय, शंभु कुमार, रामईश्वर राय व कुंती देवी सहित आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अकिल अहमद ने बताया कि दस दिन पूर्व आवेदन दिया था. मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें