23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोश: पिता की हत्या के बाद पुत्र का भी शव मिला, सड़क पर उतरे परिजन

मोकामा: पचमहला ओपी थाना क्षेत्र के नौरंगा जलालपुर गांव में पिता अनिल महतो की हत्या के बाद शुक्रवार को बेटे टुनटुन महतो का भी शव बरामद कर लिया गया. टुनटुन महतो की हत्या कर अपराधियों ने पैर- हाथ बांध कर उसकी लाश सुनसान कुएं में फेंक दी थी. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद शव […]

मोकामा: पचमहला ओपी थाना क्षेत्र के नौरंगा जलालपुर गांव में पिता अनिल महतो की हत्या के बाद शुक्रवार को बेटे टुनटुन महतो का भी शव बरामद कर लिया गया. टुनटुन महतो की हत्या कर अपराधियों ने पैर- हाथ बांध कर उसकी लाश सुनसान कुएं में फेंक दी थी. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद शव को बड़हिया टाल इलाके के गोराहारी कुएं से बरामद किया .

शव मिलने की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली, तो वे मरांची थाना पहुंच गये. परिजन शव को जलालपुर गांव ले गये और हंगामा करने लगे. ग्रामीणों ने एनएन- 80 को दो घंटे तक जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलने के बाद समझाने गयी मरांची पुलिस को परिजनों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. लोगों ने पुलिस को वहां से कुछ देर के लिए खदेड़ दिया. बाद में एएसपी मनोज कुमार तिवारी ने लोगों का समझा कर शांत कराया.

जनधिकार पार्टी के नेता ललन सिंह ने परिजनों को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया, तो लोगों ने जाम हटा लिया. इसके बाद पुलिस ने टुनटुन महतो के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस पूरे मामले एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने पचमहला गांव छापेमारी कर पप्पू सिंह को गिरफ्तार किया था. पूरे मामले में अनिल महतो की पत्नी सुनीता देवी के ब्यान पर छह लोगों को अारोपित बनाया गया है.

पुलिस सूत्रों की मानें, तो टुनटुन महतो ने अपने पिता अनिल महतो के कातिलों को पहचान लिया होगा और अपराधियों ने साक्ष्य मिटाने के लिए उसकी की भी हत्या कर दी.

गौरतलब है कि बुधवार को अपराधी अनिल महतो को शराब पिलाने के लिए घर से बुला कर ले गये थे. बुधवार देर रात तक अनिल अपने घर नहीं लौटा, तो बड़ा बेटा टुनटुन महतो अपने पिता को खोजने के लिए घर से बाहर निकला था. अगले दिन ही अनिल महतो का शव रेल लाइन से बरामद किया गया था, लेकिन बेटा टुनटुन का कोई पता नहीं था.
पुलिस टुनटुन को खोज ही रही थी कि उसके शव मिलने की सूचना मिली. पिता -पुत्र की हत्या के बाद पचमहला में मातम पसरा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें