23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी की खबरें एक

पटना सिटी की खबरें एक जटिल बीमारियों पर काबू पाने को अनुसंधान जरूरी क्रसर. राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान अगमकुआं की 52 वां स्थापना दिवस मनाप्रतिनिधिपटना सिटी. ज्ञान को चेतना में लाने पर ही अनुसंधान संभव है. चिकित्सा व अनुसंधान का क्षेत्र व्यापक है,जटिल बीमारियों पर काबू पाने के लिए अनुसंधान जरूरी है. यह […]

पटना सिटी की खबरें एक जटिल बीमारियों पर काबू पाने को अनुसंधान जरूरी क्रसर. राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान अगमकुआं की 52 वां स्थापना दिवस मनाप्रतिनिधिपटना सिटी. ज्ञान को चेतना में लाने पर ही अनुसंधान संभव है. चिकित्सा व अनुसंधान का क्षेत्र व्यापक है,जटिल बीमारियों पर काबू पाने के लिए अनुसंधान जरूरी है. यह बात गुरुवार को अगमकुआं स्थित राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान की 52 वीं स्थापना दिवस व देश रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की 131 वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कही. उद्घाटन पीएमसीएच के मेडिसिन से सेवानिवृत प्रो डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा ने की. उन्होंने संस्थान में हो रहे अनुसंधान को ग्लोबल स्तरीय बताया. साथ ही कालाजार से जुड़े अनुसंधान के संबंध में अपनी बातों को रखा कि 1971 में किस तरह बीमारी की चपेट में आये मरीजों को कोलकाता से दवा मंगानी पड़ती थी, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ जीतेंद्र कुमार सिन्हा ने आधारभूत संरचना से लैस संस्थान में अनुंसधान व किसी दिशा में कार्य हो रहा है, इसे आम लोगों तक पहुंचाने के लिए न्यूज बुलेटिन प्रकाशित करने का सुझाव दिया. चंडीगढ़ से आये सहायक सदस्य डॉ अमित घोष ने भी अपने विचार व्यक्त किये. समारोह को मेकगील यूनिवसिर्टी कनाडा के ग्रेग मेटलेश्की ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता करते हुए संस्थान के निदेशक डॉ प्रदीप दास ने कहा कि संस्थान में अनेक जटिल बीमारियों पर काबू पाने के लिए अनुसंधान किया जा रहा है. कार्यक्रम का संचालन डॉ सीएम लाल ने किया. इस मौके पर डॉ कृष्ण पांडेय, डॉ वीएनआर दास, डॉ अमरनाथ मिश्र आदि मौजूद थे. कार्यक्रम में उदय कुमार, संजय चतुर्वेदी, संजय कुमार चौबे,राकेश बिहारी वर्मा समेत अन्य कर्मचारी व पदाधिकारी सक्रिय थे. समारोह में डॉ राजेंद्र प्रसाद एवार्ड से ग्रेग मेटलेश्की को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ नीना वर्मा ने किया. … जिसके बाबा है अली,मां जेहरा, चेहलुम उसी हुसैन को दुलजना को स्पर्श कर मांगी मन्नतें गमगीन मंजर में शिया समुदाय ने निकला अलम व ताबूत संग मातमी जुलूस प्रतिनिधिपटना सिटी. गमगीन मंजर व डबडबायी आंखों से नवासा-ए-रसूल हजरत इमाम हुसैन की करबला में हुई शहादत का दर्द सुनते जायरिनों की आंखों से आंसू बह रहे थे. … जिसके बाबा है अली,मां जेहरा, चेहलुम उसी हुसैन का है, दस्त-ए- सज्जादिया के साथ दूसरे अजुमंन ने मर्सिया में कुछ इसी तरह करबला की शहादत का मंजर पेश किया जा रहा था. मौका था गुरुवार को चेहलुम पर शिया समुदाय की ओर से हजरत इमाम-ए- हुसैन की सवारी दुलजना की जुलूस का. जुलूस अलम और ताबूत के साथ बौली इमामबाड़ा से निकला था. इसमें शामिल जायरिन सीनाजनी करते चल रहे थे, तो मर्सिया(शोक गीत) व नौहाखानी में शहादत का मंजर पेश कर रहे थे.जुलूस के बीच में चल रहे सफेद घोड़े को स्पर्श कर जायरिन मन्नतें मांग रही थी. सड़कों की दोनों ओर खड़ी महिलाएं व बच्चे भी दुलदुल की सेवा कर रही थी. दुलजना का जुलूस अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग गुजरी बाजार, पश्चिम दरवाजा, बेलवरगंज, शेख बूचर की चौराहा होते हुए नौजर कटरा इमामबाड़ा पहुंचा. जुलूस में शिया बफ्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सलमान हुसैन, चमडोरिया इमामाबाड़ा के सचिव सैयद शाह जौहर इमाम जौनी, रजर इमाम, पंजतनी के सचिव सैयद अली इमाम, अली अब्बास,डॉ सिकंदर अली के साथ अंजुमन-ए-अब्बासिया, अंजुमन-ए-हुसैनिया,अंजुमन-ए-सज्जादिया, अंजुमन-ए- हैदरी, और दस्त-ए-सज्जादिया समेत कई अंजुमन के लोग नौहाखानी करते हुए चल रहे थे. नौजर कटरा इमामबाड़ा में अलविदा नौहा के साथ जुलूस का समापन हुआ. फिर शाम के समय में अलम व ताबूत के साथ बौली इमामबाड़ा से शिया समुदाय ने मातमी जुलूस निकला, जो अशोक राजपथ व शेरशाह पथ के मुख्य मार्ग होते हुए शाह बकार की तकिया चैलीटाड़ करबला तक आया.जहां पर अलबिदा मजलिस का आयोजन हुआ. जुलूस में शामिल लोगों ने जंजीरी मातम भी किया. जुलूस में शामिल अंजुमन के लोग नौहाखानी करते और मर्सिया पढ़ते हुए चल रहे थे. प्रशासनिक मुस्तैदी के बीच पहलाम प्रतिनिधिपटना सिटी. चेहलुम के स्थापित सिपहर व ताजियों का पहलाम गुरुवार से आरंभ हो गया. स्थानीय चैलीटाड़ स्थित शाह बकार की तकिया करबला में आरंभ हुए पहलाम का सिलसिला देर रात तक चलता रहा. इधर अनुमंडल प्रशासन की ओर से भी पहलाम को लेकर प्रशासनिक तैयारी की गयी थी. एसडीओ अनिल राय ने बताया कि पहलाम के लिए शाह बकार की तकिया करबला चैलीटाड़, पटना नगर निगम सिटी अंचल कार्यालय के समीप व पश्चिम दरवाजा में अस्थायी थाना खोला गया है. जहां पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी तैनात है. इधर अनुमंडल के 61 जगहों पर पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी को विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए तैनात किया गया. साथ ही नियंत्रण कक्ष प्रभारी मथुरा बड़ाईक, कार्यपालक दंडाधिकारी उमेश कुमार सिंह, राजलक्ष्मी व डीसीएलआर ललित भूषण रंजन की देखरेख में अनुमंडल कार्यालय में कार्य कर रहा है. चैलीटाड़ स्थित तकिया शाह बाकर करबला के मोजाविर ने बताया कि सुबह में फूलों का व शाम से अखाड़ों का पहलाम आरंभ हो गया. देर रात तक करीब एक दर्जन से अधिक सिपहर व ताजियों का पहलाम हो गया है. इसके अलावा विभिन्न थाना क्षेत्रों में शांति समिति के सदस्यों का भी सहयोग लिया जा रहा है. सिपहर व ताजियो का पहलाम शुक्रवार को भी होगा. आयुर्वेद संस्थान में कमेटी की बैठक प्रतिनिधिपटना सिटी. अगमकुआं स्थित क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान में गुरुवार को इथकल कमेटी की बैठक हुई, जिसमें सेवानिवृत जिला जज विनय कुमार सिंह व संस्थान के सहायक निदेशक डॉ अमरनाथ मिश्र, निर्मल कुमार सिन्हा व प्रोजेक्ट इंचार्ज डॉ आलोक कुमार श्रीवास्तव समेत कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित थे. बैठक के दौरान संस्थान की ओर से चलाये जा रहे छह प्रोजेक्ट की प्रगति रिपोर्ट पर भी चर्चा हुई. साथ ही इसके लिए आगे भी योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने पर बल दिया गया. सदस्यता अभियान चलायाप्रतिनिधिपटना सिटी. राजद की ओर से मारूफगंज मोड़ पर गुरुवार को शिविर लगा सदस्यता अभियान चलाया गया. इसमें सैकड़ों लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलायी गयी. अभियान में संजीत यादव, रिंकु पटेल, गणेश चौधरी, डीएसएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी योगेश, कारू यादव, अरविंद यादव, मनोज यादव, मुकेश पासवान, राजेश कुमार, उमेश यादव, मुन्ना अग्रवाल, उदय प्रताप आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें