भिखारी ठाकुर को भोजपुरी के ‘शेक्सपियर’ के रूप में श्री नागेन्द्र ने ही प्रतिष्ठित किया : आर्यसाहित्य-सेवी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की रचनावली पर कवि घमंडी राम की समीक्षा पुस्तक का विमोचन पटना. भोजपुरी और हिंदी के प्रतिष्ठित साहित्यकार नागेन्द्र प्रसाद सिंह, भोजपुरी के महान कवि भिखारी ठाकुर के साहित्यिक प्रतिभा को साहित्य-संसार में प्रतिष्ठित करने वाले एक अत्यंत मूल्यवान समीक्षक हैं, जिन्होंने भिखारी ठाकुर को ‘भोजपुरी का ‘शेक्सपियर’ बताया. उन्होंने भिखारी ठाकुर पर गहन कार्य किया तथा उनके नातकों को आमजन तक पहुंचाया. श्री नागेन्द्र निबंध, गीत, कथा-कहानी समेत सभी विधाओं पर अधिकार पूर्वक लिखते हैं. यह उद्गार मंगलवार को साहित्य सम्मेलन द्वारा कवि घमंडी राम द्वारा लिखित समीक्षा-पुस्तक ‘श्री नागेन्द्र प्रसाद सिंह रचनावली – एक सिंहावलोकन’ का विमोचन करते हुए प्रसिद्ध कथाकार जियालाल आर्य ने व्यक्त किये. श्री आर्य ने कहा कि श्री नागेन्द्र के समग्र साहित्य को, जिसे चार खण्डों में बांटा गया है, कवि-समीक्षक घमंडी राम ने 140 पृष्ठों में समेटकर, पाठकों तक पहुंचाने का स्तुत्य काम किया है. सम्मेलन के उपाध्यक्ष डॉ शंकर प्रसाद ने अपने उद्गार में लोकार्पित-पुस्तक को एक महत्वपूर्ण ग्रंथ बताते हुए कहा कि इसमें मानवतावाद और सामाजिक सरोकार को रेखांकित किया गया है. लेखक घमंडी राम ने नागेन्द्र जी की कृतियों पर विस्तृत दृष्टि डाली है. समारोह की अध्यक्षता करते हुए सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ अनिल सुलभ ने कहा कि लोकार्पित पुस्तक इस रूप में विशिष्ट है कि एक कवि ने पुस्तक-समीक्षा लिखी है; उसने गद्य को चुना है और समीक्षा उस साहित्यकार की रचनावली की हुई है, जिनकी लेखनी अभी भी अहर्निश गतिमान है. प्रायः यह देखा गया है कि किसी रचनाकार के समग्र पर समीक्षा उनके दिवंगत हो जाने के पश्चात हुआ करती है. श्री नागेन्द्र भोजपुरी साहित्य के हीं नहीं, अपितु हिंदी के भी एक महत्वपूर्ण और मूल्यवान हस्ताक्षर हैं. लोकार्पित-पुस्तक, श्री नागेन्द्र के विपुल साहित्य को समझने में, निश्चित रूप से एक उल्लेखनीय आधार प्रदान करती है. अतिथियों का स्वागत करते हुए सम्मेलन के प्रधानमंत्री आचार्य श्रीरंजन सूरिदेव ने लोकार्पित पुस्तक को हिंदी साहित्य की श्रीवृद्धि में मूल्यवान कृति के रूप में स्वागत किया. मंच का संचालन कवि योगेन्द्र प्रसाद मिश्र ने तथा धन्यवाद-ज्ञापन लोकार्पित पुस्तक के कवि नाशाद आलम ने किया.
BREAKING NEWS
भिखारी ठाकुर को भोजपुरी के ह्यशेक्सपियरह्ण के रूप में श्री नागेन्द्र ने ही प्रतष्ठिति किया : आर्य
भिखारी ठाकुर को भोजपुरी के ‘शेक्सपियर’ के रूप में श्री नागेन्द्र ने ही प्रतिष्ठित किया : आर्यसाहित्य-सेवी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की रचनावली पर कवि घमंडी राम की समीक्षा पुस्तक का विमोचन पटना. भोजपुरी और हिंदी के प्रतिष्ठित साहित्यकार नागेन्द्र प्रसाद सिंह, भोजपुरी के महान कवि भिखारी ठाकुर के साहित्यिक प्रतिभा को साहित्य-संसार में प्रतिष्ठित करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement