भाजपा में अब अध्यक्ष पद को लेकर कयासबाजी संवाददाता पटना. भाजपा विधायक दल का नेता पद पर प्रेम कुमार के चुने जाने का बाद अब पार्टी के अंदर प्रदेश अध्यक्ष को लेकर कयासबाजी शुरु हो गयी है. मौजूदा अध्यक्ष मंगल पांडेय का कार्यकाल अगले साल के शुरूआती महीनों में पुरा हो रहा है. हालांकि पार्टी संविधान के अनुसार कोई भी व्यक्ति लगातार दो बार अध्यक्ष रह सकता है. श्री पांडेय का यह पहला कार्यकाल है. इसके बावजूद दल के भीतर नये अध्यक्ष को लेकर गुटबाजी शुरू हो गयी है. विधानसभा चुनाव में भाजपा पराजित हो गयी. चुनाव परिणाम का बाद से ही यह चर्चा शुरू हो गयी थी कि प्रदेश नेतृत्व में कोई बदलाव होगा. विधायक दल पर प्रेम कुमार के चुने जाने का बाद यह लगने लगा है कि आगे भी परिवर्तन हो सकता है. विधायक दल के निवर्तमान नेता नंदकिशोर यादव ने खुद ही पार्टी नेतृत्व से दायित्व से मुक्त करने का आग्रह किया और उसके बाद नया नेता का चयन हुआ. फिलहाल अध्यक्ष का लिए दो नाम पार्टी में चल रहे हैं. पहला नाम प्रदेश महामंत्री सुधीर शर्मा के हैं और दूसरे नेता के रूप में सुरजनंदन कुशवाहा की चर्चा शुरु हुई है. सुधीर शर्मा और सुरजनंदन कुशवाहा को दलीय राजनीति में सुशील मोदी का करीबी माना जाता है. जानकारों के मुताबिक यदि मंगल पांडेय को पार्टी दोबारा मौका नहीं देती है, तो सवर्ण कोटे से सुधीर शर्मा की दावेदारी दमदार हो सकती है. दूसरी ओर सामाजिक न्याय के दायरे से आने वाले सुरजनंदन कुशवाहा की लामबंदी भी मजबूत मानी जा रही है. कुशवाहा के समर्थकों का दावा है कि विधायक दल के नेता का पद अति पिछड़ा वर्ग को दिये जाने के बाद अध्यक्ष का पद भी उन्हें दिया जाये तो पार्टी को इसका लाभ होगा. दूसरी ओर भाजपा के एक खेमे का कहना है कि विधानमंडल दल के नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता दोनों पिछड़ा वर्ग से होने के कारण प्रदेश अध्यक्ष का पद किसी सवर्ण के हाथ में दिया जाये.
BREAKING NEWS
भाजपा में अब अध्यक्ष पद को लेकर कयासबाजी
भाजपा में अब अध्यक्ष पद को लेकर कयासबाजी संवाददाता पटना. भाजपा विधायक दल का नेता पद पर प्रेम कुमार के चुने जाने का बाद अब पार्टी के अंदर प्रदेश अध्यक्ष को लेकर कयासबाजी शुरु हो गयी है. मौजूदा अध्यक्ष मंगल पांडेय का कार्यकाल अगले साल के शुरूआती महीनों में पुरा हो रहा है. हालांकि पार्टी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement