पटना: अगर आप अपने कुत्ते के साथ राजधानी एक्सप्रेस के कूपा बोगी में सफर करने का इरादा कर रहे हैं, तो सजग हो जाएं. रेलवे ने कूपा में डाॅग को ले जाने पर पाबंदी लगा दी है. यह नियम अक्तूबर के अंतिम महीने से लागू हो गया है.
दरअसल, कूपा में सफर करनेवाले दूसरे यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा को देखते हुए रेलवे ने कुत्ते के साथ सफर करने की मनाही की है. यह नियम राजेंद्र नगर से दिल्ली जानेवाली राजधानी एक्सप्रेस सहित सभी ट्रेनों के कूपा में लागू कर दिया गया है. यह आदेश पूर्व मध्य रेलवे के सभी टिकट काउंटर पर भी भेज दिया गया है.
डाॅग बॉक्स में होगी बुकिंग
रेलवे नियम के अनुसार राजधानी एक्सप्रेस को छोड़ सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में कुत्ते को गार्ड के केबिन में बने डॉग बॉक्स या फिर डॉग बाॅक्स में डालकर लगेज कोच के बगल में ब्रेक यान में बुक कराया जाता है. राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों को फर्स्ट एसी में पालतू कुत्ते को ले जाने की सुविधा पहले थी. इसके लिए यात्री को पूरा कूपा यानी चारों बर्थ बुक करानी होती थी. वहीं, रेलवे सूत्रों की मानें तो ऐसी घटना कई बार सामने आ चुकी है, जिससे कुत्ता कूपा से बाहर निकल कर अन्य यात्रियों को घायल कर देता था. यही वजह है कि रेलवे ने इस नियम को बदल दिया है.