बिहार में 6 नये कोरोना संक्रमित मिले, खगड़िया में पांच और सिवान में एक कोरोना पॉजिटिव मिले, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 1005

पटना : बिहार में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के छह नये मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में अभी तक संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 1005 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के जो छह नये मामले सामने आये हैं, उनमें खगड़िया के पांच और सिवान का एक मामला शामिल है.

By Kaushal Kishor | May 15, 2020 2:09 PM

पटना : बिहार में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के छह नये मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में अभी तक संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 1005 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के जो छह नये मामले सामने आये हैं, उनमें खगड़िया के पांच और सिवान का एक मामला शामिल है.

खगड़िया के अलौली में चार और खगड़िया सदर का एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इनकी उम्र क्रमश: 44, 40, 40, 35 और 35 वर्ष है. वहीं, सिवान के आंदर निवासी 28 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इससे पहले गुरुवार को 46 नये मामले सामने आने के बाद बिहार में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 999 हो गयी थी.

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण के जो 46 नये मामले सामने आये हैं, उनमें भोजपुर के एक, रोहतास के दो, वैशाली के दो, सुपौल के दो, किशनगंज के एक, खगड़िया के छह के अलावा पूर्णिया के नौ, लखीसराय के छह, जहानाबाद के पांच, बांका, मुजफ्फरपुर एवं नालंदा में तीन-तीन, शेखपुरा के दो और नवादा का एक मामला शामिल है. उन्होंने बताया कि सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क के बारे में पता लगाया जा रहा है.

मालूम हो कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल सात मरीजों (पटना में दो तथा मुंगेर, रोहतास, पूर्वी चंपारण, वैशाली एवं सीतामढी जिले में एक-एक मरीज) की मौत हो चुकी है. बिहार के सभी 38 जिले कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.