16 से ज्यादा अापराधिक पृष्ठभूमि वाले बने विधायकसंवाददाता, पटनाइस बार विधानसभा चुनाव में 16 से ज्यादा ऐसे उम्मीदवार जीते हैं, जिनकी आपराधिक पृष्टभूमि है. इन पर कहीं न कहीं किसी मामले में मुकदमा दर्ज है. संगीन अपराध से लेकर कई बड़े अापराधिक मामले इन पर दर्ज हैं. इनमें कई विधायक ऐसे हैं, जिन पर दर्जनों कांड में मामले दर्ज हैं. कुछ बड़े और नामचीन अपराधी ने भी चुनाव में जीत हासिल की है. 243 विधायकों की सूची में यह नाम 16 से ज्यादा भी हो सकती है, लेकिन कुछ प्रमुख नाम शामिल हैं.इन पर है मुकदमाविधायक का नाम पार्टी विधानसभामो.इलियास हुसैन राजद डेहरी, रोहतासअनंत कुमार सिंह निर्दलीय मोकामा, पटनामहबूब आलम सीपीआइ बलरामपुर, कटिहारमनोरंजन सिंह जदयू एकमा, सारणकेदार नाथ सिंह राजद बनियापुर, सारणप्रहलाद यादव राजद सूर्यगढ़ा, लखीसरायसंजय कुमार तिवारी कांग्रेस बक्सरददन यादव जदयू डुमरांव, बक्सरमुंद्रीका प्रसाद यादव राजद जहानाबादसुरेन्द्र प्रसाद यादव राजद बेलागंज, जहानाबादअनिल सिंह भाजपा हिसुआ, नवादाअवधेश कुमार सिंह कांग्रेस वजीरगंज, गयासत्यदेव सिंह जदयू कुर्था, अरवलआनंद भूषण पांडेय भाजपा कैमूर, भभुआसुदर्शन कुमार कांग्रेस बरबीघा, शेखपुरामो. अफाक आलम कांग्रेस कसबा, पूर्णिया \\\\B
BREAKING NEWS
16 से ज्यादा आपराधिक पृष्ठभूमि वाले बने विधायक
16 से ज्यादा अापराधिक पृष्ठभूमि वाले बने विधायकसंवाददाता, पटनाइस बार विधानसभा चुनाव में 16 से ज्यादा ऐसे उम्मीदवार जीते हैं, जिनकी आपराधिक पृष्टभूमि है. इन पर कहीं न कहीं किसी मामले में मुकदमा दर्ज है. संगीन अपराध से लेकर कई बड़े अापराधिक मामले इन पर दर्ज हैं. इनमें कई विधायक ऐसे हैं, जिन पर दर्जनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement