डीआइजी ने किया दौरा, लिया सुरक्षा का जायजा
चौबीस घंटे तैनात रहेंगे दो सेक्शन फोर्स
पटना/पटना सिटी : पटना साहिब तख्त श्री हरमंदिर की चौकसी बढ़ा दी गयी है. अब यहां चौबीस घंटे दो सेक्शन फोर्स की ड्यूटी रहेगी. सुरक्षा जवान तीन शिफ्टों में ड्यूटी देंगे. अभी मौजूद 16 सीसीटीवी कैमरे के अलावा और कैमरे बढ़ाये जायेंगे.
धमकी मिलने के बाद पूरे दिन वहां चौकसी रही़ हैंड मेटल डिटेक्टर से चप्पा-चप्पा खंगाला गया. पटना रेंज के डीआइजी शालीन ने तख्त का निरीक्षण किया और सुरक्षा- व्यवस्था का हाल जाना. गौरतलब है कि शुक्रवार की सुबह पुलिस के 100 डॉयल पर फोन करके पटना साहिब तख्त श्री हरमंदिर को बम से उड़ा देने की धमकी दी गयी थी. इसके बाद पुलिस के पदाधिकारी हरकत में आ गये हैं.
डीआइजी शालीन ने शनिवार को निरीक्षण किया और गुरुद्वारा कमेटी के छह सदस्यी टीम के साथ मीटिंग की. डीआइजी ने बताया कि वहां पर दो सेक्शन फोर्स की ड्यूटी लगायी गयी है. इसमें एक सेक्शन फोर्स में एक इंस्पेक्टर, दो एसआइ और सिपाही शामिल हैं. इनकी तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगायी गयी है और 24 घंटे वहां निगारानी शुरू कर दी गयी है.
मोबाइल नंबर की जांच कर रही पुलिस : पुलिस के 100 नंबर पर 9097706445 नंबर से फोन आया था. यह नंबर बिहार का ही बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस इसका खुलासा नहीं कर रही है फोन किस स्थान से आया था और नंबर किसके नाम से है.
बाड़े गली में की गयी बैरेकेडिंग :
निर्माण कार्य चलने की वजह से तख्त साहिब में बाड़े गली के रास्ते की दीवार टूटी है. उस रास्ते की भी शनिवार को टीन से बैरेकेडिंग कर दी गयी है.
जाम में फंसे डीआइजी : तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने आये डीआइजी शालीन शनिवार को अशोक राजपथ पर जाम में फंस गये. शनिवार को भी अशोक राजपथ पर खाजेकलां से लेकर चौक के बीच जाम लगा था.
डीआजी का वाहन मच्छरहट्टा के समीप जाम में फंस गया. हालांकि, खाजेकलां थाना पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए जाम से वाहन को निकाला.