19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोर टू डोर के लिए नहीं मिल रही एजेंसी

पटना : निगम क्षेत्र में वर्षों पहले डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की योजना बनायी गयी. इस योजना को स्थायी समिति व बोर्ड से मंजूरी दी गयी, लेकिन योजना शत प्रतिशत धरातल पर नहीं उतरी. इस योजना को व्यापक स्तर पर सफल बनाने के लिए निगम क्षेत्र को 17 खंडों में बांटा गया और इसके […]

पटना : निगम क्षेत्र में वर्षों पहले डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की योजना बनायी गयी. इस योजना को स्थायी समिति व बोर्ड से मंजूरी दी गयी, लेकिन योजना शत प्रतिशत धरातल पर नहीं उतरी.
इस योजना को व्यापक स्तर पर सफल बनाने के लिए निगम क्षेत्र को 17 खंडों में बांटा गया और इसके लिए टेंडर निकाला, लेकिन टेंडर में सिर्फ एक खंड के लिए एजेंसियां शामिल हुईं. इससे योजना अब भी अधर में ही लटकी हुई है. अब निगम डोर टू डोर कचरा कलेक्शन योजना को नये तरीके से क्रियान्वयन करने की कार्ययोजना तैयार कर रहा है.
एजेंसियों के साथ निगम प्रशासन करेगा बैठक : नगर निगम से निकले बड़े टेंडर में कोई बड़ी-छोटी एजेंसियां शामिल नहीं हो रही हैं, जिससे योजना ससमय धरातल पर नहीं उतर पा रही है. इसका कारण है कि पिछले दो-तीन वर्षों में निगम की छवि काफी धूमिल हुई है.
निगम की छवि लौटाने के लिए निगम प्रशासन कांफ्रेंस आयोजित करेगा, जिसमें राष्ट्रीय स्तर के नामचीन एजेंसियों को शामिल किया जायेगा. इस कांफ्रेंस में एजेंसियों से सुझाव मांगा जायेगा और इस सुझाव के बाद प्रस्ताव बनाया जायेगा, जिसको बोर्ड में ले जाया जायेगा.
स्थायी व बोर्ड की बैठक पर है संकट
चुनाव के बाद निगम प्रशासन एजेंसियों के साथ बैठक कर सुझाव मांग ले और एजेंसियों के सुझाव पर डोर टू डोर कचरा उठाव को लेकर नया प्रस्ताव भी बना ले, लेकिन प्रस्ताव फिलहाल फाइलों में ही दबा रहेगा.
इसका कारण है कि निगम में मेयर व डिप्टी मेयर दोनों पद खाली है. जब तक मेयर अपने पद पर नहीं आते हैं, तब तक स्थायी समिति व निगम बोर्ड की बैठक नहीं हो सकती है. स्थायी समिति व बोर्ड से स्वीकृति मिलने के बाद ही प्रस्ताव पर आगे की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
इस संबंध में नगर आयुक्त जय सिंह ने कहा कि डोर टू डोर को लेकर टेंडर निकाला गया था, लेकिन सिर्फ एक खंड में एजेंसी शामिल हुई. अब एजेंसियों के साथ कांफ्रेंस कर सुझाव की मांग करेंगे और मिले सुझाव के आलोक में प्रस्ताव बना कर टेंडर जारी करेंगे, ताकि अधिक से अधिक एजेंसी टेंडर प्रक्रिया में शामिल हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें