पटना सिटी की खबरें दो एनएच पर उतरे लोग, पुलिस ने चटकायी लाठीरोड़बाजी में आधा दर्जन जवान जख्मी दुष्कर्मी को फांसी की सजा व पीड़िता को मुआवजा देने की मांग विद्यालय निदेशक के खिलाफ फूटा गुस्सा प्रतिनिधि, पटना सिटी नाबालिग छात्रा से विद्यालय निदेशक द्वारा किये गये दुष्कर्म मामले में आक्रोशित लोगों का गुस्सा गुरुवार को भी फूट पड़ा. बाइपास व मेहंदीगंज थाना की सीमा पर रानीपुर पैजाबा के पास गांव के लोगों ने एनएच को जाम कर दिया. सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष एनएच पर उतर आये आरोपित निदेशक को फांसी की सजा देने और पीड़िता को मुआवजा देने की मांग करने लगे. दोपहर लगभग 12 बजे लोगों ने एनएच पर आगजनी कर जाम कर दिया. सूचना मिलने पर सिटी एसपी सायली धूरत सबला राम व डीएसपी हरि मोहन शुक्ला पहुंचे और सख्ती दिखायी. लगभग ढाई बजे रैपिड एक्शन फोर्स के साथ जामस्थल पर पहुंच लाठी चटका सड़क जाम कर रहे लोगों को हटाया. इधर,लाठीचार्ज आक्रोशित लोगों ने रोड़बाजी व पथराव आरंभ कर दिया. आधा दर्जन रैफ के जवान जख्मीपथराव की इस घटना में लगभग आधा दर्जन रैफ के जवान जख्मी हो गये. जख्मी रैफ जवानों में एक दारोगा, एक जमादार व तीन जवान हैं. दूसरी ओर, लाठीचार्ज में आधा दर्जन लोग भी जख्मी हो गये. बताया जाता है कि पीड़िता के घर की महिलाओं को पुलिसकर्मियों ने पीटा है. पथराव की घटना के बाद पुलिस सख्ती दिखाते हुए वीरुआचक गांव में प्रवेश कर गयी और खदेड़-खदेड़ कर लोगों को पीटा. पुलिस ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा.बिगड़ा परिचालन का गणित सड़क जाम की वजह से एनएच पर परिचालन ठप पड़ गया था. इस कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. लगभग तीन घंटे से भी अधिक समय तक सड़क जाम होने की वजह से एनएच पर वाहनों के परिचालन का गणित बिगड़ गया. हंगामें की वजह से लगातार तीन दिनों से एनएच पर जाम की स्थिति बनी है. पुलिस छावनी में तब्दील हालांकि, घटना के बाद पुलिस छावनी में तब्दील रहा बाइपास व मेहंदीगंज थाना क्षेत्र. इधर, विद्यालय में भी सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों को मुस्तैद किया गया था. घटनास्थल पर रैपिड एक्शन फोर्स, ब्रज वाहन व दूसरे थानों की गश्ती दल को भी तैनात किया गया है. अभी बंद रहेगा स्कूल एसडीओ अनिल राय ने बताया कि विधि-व्यवस्था सामान्य होने का आकलन करने के बाद ही स्कूल खुलेगा. सिटी एसपी ने साइकिल पर की गश्ती पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के साथ सिटी एसपी सायली धूरत सबला राम ने साइकिल से गश्ती की. पथराव की घटना के बाद विधि -व्यवस्था बनाये रखने के लिए वीरुआचक, दलदलीखंदा, हकीमगंज व अमरपुर पैजााबा समेत मेहंदीगंज में फ्लैग मार्च किया गया. बयान के लिए बुलाया था मां-बाप को परिजनों की मानें तो पीड़िता के मां-बाप को बाइपास थाना पर बयान लेने के लिए बुलाया गया था. जहां बयान दर्ज कराने के लिए मां-बाप थाना पहुंचे थे. इधर, स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गया था. आक्रोशित लोग एनएच पर उतर आये और जाम कर दिया़ क्या है मामला बाइपास थाना क्षेत्र के बेगमपुर महादेव स्थान के पास स्थित पटना सिटी सेंट्रल स्कूल, दर्शन विहार के निदेशक पवन कुमार दर्शन ने स्कूल में पढ़नेवाली पांचवीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म किया था. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में नाबालिग छात्रा के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपित निदेशक को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद भी लोगों ने विद्यालय के बाहर हंगामा किया. एनएच को जाम कर विद्यालय में तोड़फोड़ की चेष्टा की. पुलिस ने भी लाठी चटका लोगों को खदेड़ा. आक्रोशित लोगों ने बाद में पथराव भी किया. ऐपवा का प्रतिवाद मार्च, स्पीडी ट्रॉयल में हो सजापीड़िता के परिजनों से निषादों का शिष्टमंडल मिला पटना सिटी. पांचवीं कक्षा की छात्रा के साथ विद्यालय निदेशक द्वारा किये गये दुष्कर्म मामले में गुरुवार को भाकपा माले की महिला संगठन अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन ने प्रतिवाद मार्च निकाला. इधर, निषादों का शिष्टमंडल बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य शिवशंकर प्रसाद निषाद के नेतृत्व में पीड़िता के परिजनों से मिला. आरोपित निदेशक को स्पीडी ट्रॉयल से फांसी देने , ट्रॉयल अवधि में जेल में रख कर सुनवाई करने की व स्कूल की मान्यता को रद्द करने समेत अन्य मांगों को लेकर ऐपवा का प्रतिवाद मार्च वीरुआचक कदमतल से आरंभ हुआ, जो पश्चिम दरवाजा तक आया. जहां पर प्रतिवाद मार्च सभा में बदल गया. मार्च का नेतृत्व राज्य की सह सचिव अनिता सिंह ने किया. मार्च में पीड़िता की दादी के साथ मंजू देवी , मालो देवी, जानकी देवी, राखी मेहता, तिलमा देवी, इंदिरा देवी, दयामणि देवी, कुंती देवी, ललिता देवी, चंपा देवी आदि शामिल थीं. प्रतिवाद मार्च में माले सचिव नसीम अंसारी, शंभुनाथ मेहता, अर्जुन प्रसाद जायसवाल, सुरेश प्रसाद, चंद्रभूषण शर्मा, अनय मेहता आदि शामिल थे. इधर, बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य शिव शंकर प्रसाद निषाद, निषाद संघ के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक सिंह निषाद, विजय सहनी, ओम प्रकाश निषाद, राजेश सहनी व राजेश्वर बिंद समेत अन्य ने पीड़ता के परिजनों से मिल कर घटना की जानकारी ली. इन लोगों ने सीबीआइ जांच कराने, बगैर मान्यता के विद्यालय चलाने व निदेशक को फांसी देने की मांग की. ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की बात कही. लापता लड़की बरामदपटना सिटी. आलमगंज थाना क्षेत्र के महाराजगंज मुहल्ले में रहनेवाले राकेश कुमार की लापता पुत्री को पुलिस ने बरामद किया है. हालांकि, न्यायालय में दर्ज बयान में युवती ने बताया कि वह घर से गुस्सा कर राजेंद्रनगर चली गयी थी. वहीं, पर अशरफ व रेहान भाई ने बताया कि केस हो गया है, तो वो वापस घर लौटी . बताते चलें कि पिता की ओर से 23 अक्तूबर को दर्ज प्राथमिकी में कहा गया कि बेटी को अगवा कर दो लाख रुपये की फिरौती मांगी जा रही है.
BREAKING NEWS
पटना सिटी की खबरें दो
पटना सिटी की खबरें दो एनएच पर उतरे लोग, पुलिस ने चटकायी लाठीरोड़बाजी में आधा दर्जन जवान जख्मी दुष्कर्मी को फांसी की सजा व पीड़िता को मुआवजा देने की मांग विद्यालय निदेशक के खिलाफ फूटा गुस्सा प्रतिनिधि, पटना सिटी नाबालिग छात्रा से विद्यालय निदेशक द्वारा किये गये दुष्कर्म मामले में आक्रोशित लोगों का गुस्सा गुरुवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement