8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दान करें, होगी लक्ष्मी की प्राप्ति

दान करें, होगी लक्ष्मी की प्राप्तिज्योतिष काउंसेलिंग :संवाददाता, पटना तीनों लोक में दान का विशेष महत्व है. इसके प्रभाव से पाप-पुण्य व ग्रह के प्रभाव कम और ज्यादा होते हैं. इसमें शुक्र व गुरु को विशेष लक्ष्मी कारक ग्रह माना गया है. गाय पर शुक्र ग्रह का विशेष प्रभाव पाया जाता है. यदि घर से […]

दान करें, होगी लक्ष्मी की प्राप्तिज्योतिष काउंसेलिंग :संवाददाता, पटना तीनों लोक में दान का विशेष महत्व है. इसके प्रभाव से पाप-पुण्य व ग्रह के प्रभाव कम और ज्यादा होते हैं. इसमें शुक्र व गुरु को विशेष लक्ष्मी कारक ग्रह माना गया है. गाय पर शुक्र ग्रह का विशेष प्रभाव पाया जाता है. यदि घर से गाय के लिए भोजन की पहली रोटी या प्रथम हिस्सा दिया जाता है, तो उस घर में लक्ष्मी निवास करती है. यह कहना है आचार्य श्री पति त्रिपाठी का. वे गुरुवार को ज्योतिष काउंसेलिंग के दौरान पाठकों के सवालों के जवाब में बोल रहे थे. पूछे गये सवाल1. नौकरी या व्यवसाय में तरक्की कब से होगी ? जयप्रकाश सिंह, धनबादमीन लग्न और तुला राशि है. बुध की दशा और मंगल की अंतरदशा है. बुध सप्तमेष है, साथ ही मंगल नीच राशि में स्थित है. इससे परेशानी बनी हुयी है. मंगल का उपचार करें. प्रत्येक मंगल व शनिवार को भगवान हनुमान जी की पूजा करें.2. दुकान के लिए कौन-सा नाम शुभ होगा ? सुमन कुमार, बेगूसराय. कर्क राशि है .’हे’ शब्द से नाम रखना है ठीक होगा. हनुमान हार्डवेयर भी रख सकते हैं. साथ ही काला, हरा व क्रीम तीन रंगों का प्रयोग करना भी शुभ होगा. बिजनेस की बेहतरी के लिए भगवान शंकर की पूजा करें.3. शादी कब तक होगी ? प्रिया, पटनामिथुन लग्न और कन्या राशि है. कुंडली में शुक्र नीच के हैं. इससे शादी में विलंब हो रहा है. इसके लिए कात्यानी देवी की पूजा करें. इससे शीघ्र विवाह के योग बनेंगे. शुक्र का उपचार करें. गाय को रोटी खिलायें. हरे श्वेत वस्त्रों का दान करें.4. नौकरी कब तक होगी.? सुजीत, अनिसाबाद.धनु लग्न की कुंडली है. मकर राशि है. राहु की दशा और शुक्र की अंतरदशा है. अप्रैल 2016 तक नौकरी के योग है. बैंकिंग व एसएससी में प्रयास करें . दोस्तों के गलत संगति से सावधान रहें. बेहतरी के लिए शंकर जी की पूजा करें.5.व्यवसाय में लाभ के योग है या नहीं? गाेलू यादव, पटनाकुंभ लग्न और मिथुन राशि है. गुरु आपके धनेष हैं, जो धन तो देंगे, लेकिन इसके साथ ही स्वास्थ्य संबंधी परेशानी बनी रहेगी. भगवान शंकर की पूजा करें, साथ ही गाय के दूध में हल्दी मिला कर रूद्राभिषेक करने से सारे समस्याओं का निदान होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें