Advertisement
चुनाव हार रहे हैं नंदकिशोर यादव : निहोरा
पटना : जदयू के प्रवक्ता डॉ. निहोरा प्रसाद यादव ने कहा है कि भाजपा नेता नंद किशोर यादव चुनाव हार रहे हैं. मतदाताओं की उपेक्षा के अलावा उनको हराने में सबसे बड़ी भूमिका उनकी ही पार्टी के नेता सुशील कुमार मोदी की रही है. भाजपा और एनडीए के नेताओं की आपसी उठापटक, झूठ, फरेब और […]
पटना : जदयू के प्रवक्ता डॉ. निहोरा प्रसाद यादव ने कहा है कि भाजपा नेता नंद किशोर यादव चुनाव हार रहे हैं. मतदाताओं की उपेक्षा के अलावा उनको हराने में सबसे बड़ी भूमिका उनकी ही पार्टी के नेता सुशील कुमार मोदी की रही है. भाजपा और एनडीए के नेताओं की आपसी उठापटक, झूठ, फरेब और जुमलेबाजी आधारित इनकी राजनीति को देखकर ही जनता ने पूरे बिहार में इन्हें नकार दिया है.
पूरे बिहार में अधिकांश सीटों पर भाजपा और इनके सहयोगी दल के प्रत्याशी चुनाव हार रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में अपनी निश्चित हार देख कर पूरी भाजपा में घबराहट फैल गयी है. सभी नेता और पार्टी अब बिहार से बोरिया-बिस्तर लपेट रही है.
बाकी बचे दो चरणों के चुनाव के लिए एनडीए के नेता प्रचार की खानापूर्ती कर रहे हैं.
भाजपा के बड़बोले नेता व केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह अपने सहयोगी के “दामाद” को जिताने में लगे हुए हैं. मानो इनका एनडीए ससुर-दामाद गंठबंधन हो गया है. केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह दोनों चंपारण में केन्द्र की भाजपा सरकार से नाराज किसानों को मनाने में लगे हुए हैं. मगर उनकी कोशिश विफल हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement