कार्तिक स्नान मेला शुरूपटना सिटी. कार्तिक स्नान मेला बुधवार से आरंभ हो गया. एक माह तक चलने वाले स्नान मेला के दौरान भक्तों ने गंगा स्नान किया और पूजा-अर्चना की. कार्तिक पूर्णिमा के बाद स्नान मेला का समापन होगा. इस दरम्यान मंदिरों में भी धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. गांधी सेतु व एनएच पर रहा सन्नाटापटना सिटी. पटना व वैशाली जिला में मतदान होने की वजह से बुधवार को गांधी सेतु व एनएच पर सन्नाटा पसरा रहा. सेतु पर तैनात यातायात पुलिस के जवान आराम करते दिखे. स्थिति यह थी कि सेतु पर फैले सन्नाटा को घंटा भर में पार करते एकाध बाइक से टूट रही थी. स्थिति यह थी कि हाजीपुर जानेवाले मुसाफिर भी पैदल ही सेतु पर चल रहे थे. आम तौर पर वाहनों से पटे गांधी सेतु पर फैले सन्नाटा को देख यह नहीं लगता है कि सेतु से कभी लगभग 40 हजार गाडि़यों की प्रतिदिन आवाजाही होती है. सरपट दौड़ रही थी बाइक वाहन पर रोक नही होने की वजह से अशोक राजपथ व सुदर्शन पथ की सड़कों पर बाइक का परिचालन हो रहा था ़ कहीं – कहीं तो रिक्शा चालक भी रिक्शा चला रहे थे. हालांकि ,ज्यादातर रिक्शा चालक वृद्ध वोटर को मतदान केंद्र पर ले जाने के लिए चला रहे थे.
BREAKING NEWS
कार्तिक स्नान मेला शुरू
कार्तिक स्नान मेला शुरूपटना सिटी. कार्तिक स्नान मेला बुधवार से आरंभ हो गया. एक माह तक चलने वाले स्नान मेला के दौरान भक्तों ने गंगा स्नान किया और पूजा-अर्चना की. कार्तिक पूर्णिमा के बाद स्नान मेला का समापन होगा. इस दरम्यान मंदिरों में भी धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. गांधी सेतु व एनएच पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement