19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौथे चरण के उम्मीदवारों में भी धनपतियों और आपराधिक पृष्ठभूमि के भरमार

चौथे चरण के उम्मीदवारों में भी धनपतियों और अापराधिक पृष्ठभूमि के भरमार26 प्रतिशत प्रत्याशी गंभीर अपराध के दोषी, बलात्कार और वेश्यावृति के आरोपित भी चुनाव मैदान में संवाददाता, पटनाविधानसभा चुनाव के पिछले तीन चरणों की ही तरह चौथे चरण में भी एक चौथाई से अधिक यानी 26 प्रतिशत उम्मीदवार गंभीर अपराध के आरोपित हैं. आराेपियों […]

चौथे चरण के उम्मीदवारों में भी धनपतियों और अापराधिक पृष्ठभूमि के भरमार26 प्रतिशत प्रत्याशी गंभीर अपराध के दोषी, बलात्कार और वेश्यावृति के आरोपित भी चुनाव मैदान में संवाददाता, पटनाविधानसभा चुनाव के पिछले तीन चरणों की ही तरह चौथे चरण में भी एक चौथाई से अधिक यानी 26 प्रतिशत उम्मीदवार गंभीर अपराध के आरोपित हैं. आराेपियों में बलात्कार और वेश्यावृति मामले के भी आरोपित हैं. ये उम्मीदवार चुनाव लड़ने के लिए नोमिनेशन के दौरान शपथ में अपराध के आरोपित होने को स्वीकारा है. इसमें स्वीकार किया है कि इनके ऊपर हत्या, हत्या के प्रयास, सांप्रदायिक दंगा, अपहरण महिलाओं पर अत्याचार का मामला दर्ज है. एडीआर और इलेक्शन वाच द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार इस चरण में कुल 776 प्रत्याशियों 16 उम्मीदवार अपने ऊपर हत्या के मामले की जानकारी दी है. इसमें सुरसंड के स्वतंत्र उम्मीदवार अमित कुमार पर हत्या के चार मामले, भाकपा माले से सिकटा के वीरेंद्र गुप्ता हत्या के तीन मामले, सुगौली से राजद के प्रत्याशी ओम प्रकाश चौधरी, बैकुंठपुर से स्वतंत्र उम्मीदवार गोरख यादव के दो दो मामले दर्ज हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि रीगा से गरीब जनता दल के उम्मीदवार ठाकुर चंदन कुमार सिंह पर बलात्कार, कल्याणपुर से उम्मीदवार महताब आलम पर वेश्यावृति से संबंधित मामला दर्ज है. इस चरण में लूट और डकैती से संबंधित मामलों के 14 आरोपित हैं. अपहरण के दस आरोपित भी चुनाव मैदान में है़. अपराध मामले में दलों के अनुसार स्थिति इस प्रकार है. भाजपा के 42 में 28 यानी 87 प्रतिशत, भाकपा के 21 में 15 यानी 71 प्रतिशत, सपा के 41 में 17 यानी 41 प्रतिशत, राजद के 26 में 17 यानी 65 प्रतिशत, कांग्रेस के आठ में तीन यानी 38 प्रतिशत, भाकपा माले के 18 में दस यानी 56 प्रतिशत और 265 तके 62 यानी 23 प्रतिशत सवतंत्र उम्मीदवार आपराधिक पृष्ठभ्भूमि के हैं. चौथे चरण में करोड़पतियों की कमी नहींइस चरण में भी धनपतियों की कमी नहीं है. रिपोर्ट में बताया गया है कि दस करोड़ से अधिक की संपत्ति वालों की संख्या 17 हैं, वहीं पांच करोड़ से दस करोड़ की संपत्ति वाले उम्मीदवार की संख्या 26, एक करोड़ से पांच करोड़ की संपत्ति वालों की संख्या 177, 50 लाख रुपये से एक करोड़ रुपये की संपत्ति वाले उम्मीदवार की संख्या 123 और 50 लाख रुपये से कम संपत्ति वाले उम्मीदवारों की संख्या 433 हैं. जारी रिपोर्ट के अनुसार करोड़पति उम्मीदवारों में भाजपा ने 42 में 28, बसपा ने 53 में सात, राजद ने 26 में 15, सपा ने 41 में 21, एनसीपी ने 9 में चार करोड़पतियों काे प्रत्याशी बनाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें