पिता ने छह वर्ष की मासूम विकलांग बेटी का गला रेतामसौढ़ी. दोनों हाथ और पैर से विकलांग छह वर्षीया मासूम सुनीता कुमारी को उसके पिता ने गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया. हैरान कर देनेवाली यह घटना भगवानगंज थाना क्षेत्र के चिथौल गांव मे मंगलवार की दोपहर की है. दो बहनों और एक भाई में सबसे छोटी सुनीता को जन्म के एक वर्ष बाद ही विकलांगता की शिकार हो गयी. इसको लेकर उसके पिता हमेशा उससे चिढ़े रहते थे. बात-बात पर उसे जान से मारने की धमकी भी दिया करते थे. मंगलवार की दोपहर अपने घर में सुनीता अकेली थी. उसके दोनों भाई-बहन घर के बाहर खेल रहे थे. तभी उसके पिता गोरख बिंद घर पहुंचा और सुनीता को अकेला देख धारदार हथियार से उसके गले पर वार कर दिया, जिससे सुनीता की मौत मौके पर ही हो गयी. घटना की खबर गांव मे फैलते ही लोगों की भीड़ वहां जमा हो गयी. घटना को अंजाम देकर गोरख बिंद मौके से फरार हो गया. इधर, पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस संबंध में सुनीता की मां ललकी देवी के बयान पर गोरख बिंद के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी भगवानगंज थाना में दर्ज की गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि उक्त मामला ऑनर कीलिंग का है. बच्ची का पिता उसके विकलांगता से खफा था. ऐसा गांव वालों का कहना था. पुलिस ने बच्ची का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. विंगलांगता ने ले ली सुनीता की जानछह वर्षीया विकलांग सुनीता को उसके हैवान पिता ने सिर्फ इसलिए मार डाला की वह विकलांग थी. गांववालों की मानें तो बच्ची के पिता उसके मारने के पहले से ही योजना बना रखी थी. बस वह मौके की तलाश में लगा रहता. मंगलवार को जब उसकी मां घांस गढ़ने खेत में गयी हुई थी तभी सुनीता के पिता गोरख बिंद को मौका मिल गया. वह घर पहुंचा तो देखा कि घर मे उसकी बड़ी बेटी मौजूद थी. गोरख उसके सामने ही सुनीता का गला रेत डाला. खून से लतपथ सुनीता को तड़पता देख उसकी बड़ी बहन जोर-जोर से रोन चिल्लाने लगी. यह देख गोरख वहां से भाग निकला. इस घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है. किसी को यकीन ही नहीं हो रहा था कि सगे पिता ने अपने मासूम बेटी को ऐसी मौत दे सकता है.
BREAKING NEWS
पिता ने छह वर्ष की मासूम विकलांग बेटी का गला रेता
पिता ने छह वर्ष की मासूम विकलांग बेटी का गला रेतामसौढ़ी. दोनों हाथ और पैर से विकलांग छह वर्षीया मासूम सुनीता कुमारी को उसके पिता ने गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया. हैरान कर देनेवाली यह घटना भगवानगंज थाना क्षेत्र के चिथौल गांव मे मंगलवार की दोपहर की है. दो बहनों और एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement