बीएन कॉलेज में सोलर एनर्जी से मिलेगी बिजली संवाददाता, पटनापटना विवि के बीएन कॉलेज में जल्द ही सोलर एनर्जी से बिजली मिलेगी. नेशनल सोलर मिशन के तहत भारत सरकार के इस योजना के तहत यह प्लांट बिहार रिन्युअल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (ब्रेडा) के सहयोग से काॅलेजों में लगाया जायेगा. इसके लिए बीएन कॉलेज को भी चुना गया है. इसमें कॉलेज को भी 35 प्रतिशत खर्च वहन करना होगा.नेशनल सोलर मिशन के तहत होगा इंस्टॉलभारत सरकार की ओर से नेशनल सोलर मिशन के तहत 100 जीडब्ल्यू ग्रीड को इंस्टॉल करने की योजना है. 100 जीडब्ल्यू में से 40 जीडब्ल्यू ऑफ रूट टाप सोलर प्रोजेक्ट्स और 60 जीडब्ल्यू लार्ज एंड मीडियम स्केल सोलर प्रोजेक्ट्स से प्राप्ति की योजना है. प्राचार्य प्रो राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि सोलर एनर्जी के लग जाने से बिजली की समस्या से बहुत हद तक निपटा जा सकता है. भारत में सोलर एनर्जी काफी है. सूर्य की रोशनी की यहां कमी नहीं रहती. बारिश व ठंड के कुछ दिनों को छोड़ दें, तो पूरे साल यहां सूर्य की रोशनी पर्याप्त रहती है. इस लिहाज से सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने की जरूरत है.ब्रेडा से आया पत्र, प्रक्रिया शुरूसोलर एनर्जी के लिए प्लांट लगाने के लिए ब्रेडा से पत्र आया था. हमने इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है और ब्रेडा के निदेशक को भी इस संबंध में पत्र लिखा है. वहां से जवाब आते ही कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी. उन्होंने कहा कि यह सरकार की अन्छी पहल है और कॉलेजों में लगाये जाने से इसके प्रति जागरूकता का भाव आयेगा. इसी के तहत ब्रेडा के निदेशक का पत्र आया था, जिस पर कॉलेज ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए इस योजना को काॅलेज में स्थापित करना चाहता हैं.
BREAKING NEWS
बीएन कॉलेज में सोलर एनर्जी से मिलेगी बिजली
बीएन कॉलेज में सोलर एनर्जी से मिलेगी बिजली संवाददाता, पटनापटना विवि के बीएन कॉलेज में जल्द ही सोलर एनर्जी से बिजली मिलेगी. नेशनल सोलर मिशन के तहत भारत सरकार के इस योजना के तहत यह प्लांट बिहार रिन्युअल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (ब्रेडा) के सहयोग से काॅलेजों में लगाया जायेगा. इसके लिए बीएन कॉलेज को भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement