22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीट एक, प्रत्याशी दो, प्रचारक संशय में

वामदलों में कई सीटों पर अपने ही प्रत्याशी से िमल रही चुनौती पटना : कई सीटों पर वामदलों के बीच फ्रेंडली फाइट है. वाम दलों ने तो अपने शीर्ष नेताओं को चुनाव प्रचार मैदान में भी उतरना शुरू कर दिया है, पर वे किसके पक्ष में चुनाव सभा करेंगे, इसको ले कर दुविधा भी बनी […]

वामदलों में कई सीटों पर अपने ही प्रत्याशी से िमल रही चुनौती
पटना : कई सीटों पर वामदलों के बीच फ्रेंडली फाइट है. वाम दलों ने तो अपने शीर्ष नेताओं को चुनाव प्रचार मैदान में भी उतरना शुरू कर दिया है, पर वे किसके पक्ष में चुनाव सभा करेंगे, इसको ले कर दुविधा भी बनी है. भागलपुर के कहलगांव में सीपीएम और सीपीआइ के प्रत्याशी चुनााव मैदान में डटे हैं. वहां माकपा की पूर्व सांसद वृंदा करात की सभा होनी है. वे किसके पक्ष में मतदाताओं को वोट देने की अपील करेंगी?
अभी तक छह वाम दलों ने 229 उम्मीदवार ही घोषित किये हैं. कायदे से अभी 14 उम्मीदवार ही शेष घोषित होने चाहिए, किंतु वाम दल अब भी 40-45 सीटों पर अपने उम्मीदवार देने को उतावले हैं.
चार अक्तूबर को माकपा और भाकपा अपने कोटे से 30-32, माले 10, फॉरबर्ड ब्लॉक पांच और एसयूसीआइ भी दो उम्मीदवरों के नाम घोषित करने की तैयारी कर रही है. जाहिर है अगले हफ्ते एक दर्जन सीटों पर वाम दलों के बीच फ्रेंडली-फाइट का रास्ता खुलना तय है.
इस बार वाम दलों ने एक हो कर चुनाव लड़ने की घोषणा तो जरुर की, इस मोरचे पर प्रयास भी हुए, किंतु सीटों पर कोई फ्रेंडली-फाइट न हो, इस मोरचे पर कोई सार्थक पहल नहीं हुई है. ऐसे में वाम दलों के लिए जीत का लक्ष्य हासिल करना मुश्किल हो जायेगा.
10 सीटों पर फ्रेंडली फाइट
िवस क्षेत्र प्रत्याशी प्रत्याशी
इस्लामपुर उमेश पासवान (माले) शारदा सिन्हा (सीपीआइ)
सराय रंजन ब्रज किशोर चौहान (माले) राम विलास रॉय विमल (सीपीआइ)
बहादुरपुर बैद्यनाथ यादव (माले) राजीव चौधरी (सीपीआइ)
कहलगांव संजीव कुमार (सीपीएम) संजीत कुमार(सीपीआइ)
महुआ विश्वनाथ तिवारी (सीपीआइ) ललित घोष (एसयूसीआइ)
तारापुर कृष्णदेव साह (एसयूसीआइ) सागर सुमन(सीपीआइ)
कुर्था अवधेश यादव (माले) रुपेश कुमार(एसयूसीआइ)
नरकटिया दिनेश प्र. कुशवाहा (माले) प्रेम प्रकाश आर्य (फॉरबर्ड ब्लॉक)
गाय घाट जीतेंद्र यादव(माले) जनेश्वर झा (फारवर्ड ब्लॉक)
दीघा रण विजय कुमार (माले) बेनी कुमार(फारबर्ड ब्लॉक)
अब तक घोषित वाम दलों के प्रत्याशी
पार्टी प्रत्याशी
माले 85
भाकपा 91
पार्टी प्रत्याशी
माकपा 33
एसयूसीआइ 10
पार्टी प्रत्याशी
फॉरवर्ड ब्लॉक 07
आरएसपी 03

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें