Advertisement
राजद के अधिक सीट जीतने पर भी नीतीश ही बनेंगे मुख्यमंत्री : लालू प्रसाद
पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि महागंठबंधन में जेडीयू को कम सीटें आयीं तो भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे. एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में लालू प्रसाद ने अपने अंदाज में दोहराया. कहा, पब्लिक कमिटमेंट इज पब्लिक कमिटमेंट. हम 243 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. महागंठबंधन की सरकार बनेगी, तो […]
पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि महागंठबंधन में जेडीयू को कम सीटें आयीं तो भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे. एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में लालू प्रसाद ने अपने अंदाज में दोहराया. कहा, पब्लिक कमिटमेंट इज पब्लिक कमिटमेंट. हम 243 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. महागंठबंधन की सरकार बनेगी, तो रिमोट से चलाने का सवाल ही नहीं है.
यह देश का चुनाव हो रहा है. इस चुनाव में जो लोग बीजेपी को वोट करेंगे, इतिहास उनको भी माफ नहीं करेगा. यदि राजद को जदयू से अधिक सीटें मिलीं, तो भी सरकार के मुखिया नीतीश कुमार ही होंगे. लालू प्रसाद ने विकास को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में कहा- मिल के लूट लिया गोरे हुस्नवालों ने, गोरे-गोरे गालो ने…… आजादी के बाद से विकास के नाम पर खर्च हुए खरबों-खरबों रुपये कहां गये? आजादी के बाद से चंद लोग मलाई खा गये.
गरीबों को मट्ठा भी नसीब नहीं हुआ. बीजेपी वाले विकास का माला जप रहे हैं, मौका मिला है, तो विकास करें. कौन रोका है? उन्होंने कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने आरक्षण को लेकर क्या बोला. आरक्षण की समीक्षा होनी चाहिए. किस तरह से गुजरात में पृष्ठभूमि रची गयी.
लालू ने कहा हमने तो पहले हार्दिक पटेल का अनजाने में समर्थन कर दिया था. अब बात पता चला है. मोहन भागवत को आगाह करते हुए उन्होंने कहा कि आपने अजगर के बिल में अंगुली डालने का काम किया है़ गरीब आपको खा जायेगा.
अगर मूंछ में दम है, तो इस बयान पर कायम रहो और फरिया लो. मोदी बनारस में पंचायत लगाएं. बीजेपी वालों के जेहन में राष्ट्रीय ध्वज नहीं भगवा ध्वज बसा है. इनके पोर-पोर में जहर भरा है.
मुलायम हमसे सीनियर, एक जोड़ा साला था वह भी भाग गया
जनता परिवार से सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव को अलग हो जाने के सवाल पर लालू प्रसाद ने कहा कि मुलायम सिंह मुझसे सीनियर लीडर हैं, समधी हैं. अपनी पार्टी की राय रखने का उनको अधिकार भी है. हमारे पास एक जोड़ा साला था, सब भाग गया.
लालू प्रसाद ने अपने चुनावी घोषणापत्र का खुलासा करते हुए कहा कि उनकी सरकार बनने पर टेक्निकल एजुकेशन को लायेंगे. टेक्निकल एजुकेशन का इतना जाल बिछाया जायेगा कि बाहर के लोग बिहार में शिक्षा लेने के लिए आये. गांव-गांव में बिजली पहुंचेगी और गरीब का लड़का मुफ्त में पढ़ेगा. लालू का राज होगा, तो परीक्षा में किताब लेकर जाने की अनुमति दे दी जायेगी. जो लड़का पढ़ा होगा, वहीं देख कर भी लिख सकेगा. चोरी का नाम मिट जायेगा.
दामाद इंटेलिजेंट, कह दिया परिवार का ख्याल रखना
मेरा दामाद तेजू इंटेलिजेंट है. मैंने बेटी राजलक्ष्मी व दामाद तेजू को कह दिया है कि हमलोगों का पक्ष नहीं लेना. परिवार का ख्याल रखना. अगर हम यूपी में 150 सीटों पर चुनाव लड़े, तो एक भी सीट नहीं जीतेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement