Advertisement
शहर के पांच स्कूल बनेंगे ‘मॉडल’ शिक्षा विभाग का प्रयास, स्कूलों में हो गुणवत्तायुक्त पढ़ाई
अनुपम कुमारी पटना : बेहतर और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के रूप में अब जल्द ही राजधानी के पांच स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाया जायेगा. ये मॉडल स्कूल पूरे बिहार के लिए होंगे. इन स्कूलों में पढ़नेवाले छात्र-छात्राओं को वे सारी सुविधाएं मिलेंगी, जो गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के तहत शामिल होगी. शिक्षा विभाग की पहल पर […]
अनुपम कुमारी
पटना : बेहतर और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के रूप में अब जल्द ही राजधानी के पांच स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाया जायेगा. ये मॉडल स्कूल पूरे बिहार के लिए होंगे. इन स्कूलों में पढ़नेवाले छात्र-छात्राओं को वे सारी सुविधाएं मिलेंगी, जो गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के तहत शामिल होगी.
शिक्षा विभाग की पहल पर राजधानी के पांच स्कूल मॉडल स्कूल बनाये जायेंगे. इन स्कूलों में इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ वे सारी तकनीकी सुविधाएं बच्चों को मुहैया करायी जायेंगी, जो जरूरी हैं. इनमें कंप्यूटर लैबसे लेकर कैरियर क्लब व आइआइटी तक की तैयारी करनेवाले छात्र-छात्राओं को कोचिंग आदि की भी सुविधाएं मिलेंगी.
मॉडल स्कूल बनाने को बनेगी कार्यनीति
मॉडल स्कूलों को लेकर विभागीय बैठक बुलायी गयी है. इसमें चयनित उक्त स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाने के लिए कार्यनीति बनायी जायेगी. इन स्कूलों में कई नयी सुविधाएं छात्र-छात्राओं को दी जायेगी. इनमें लड़कियों के लिए कॉमन रूम, वेल फर्नीश लैब, पुस्तकालयों व ऑडिटोरियम आदि की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ आउट और इन डोर गेम की व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए एक्सपर्ट शिक्षक आदि की भी व्यवस्था की जायेगी. इन विद्यालयों में कंप्यूटर व संगीत शिक्षक भी अलग से बहाल किये जायेंगे.इन स्कूलों को किया
गया चयनित
शिक्षा विभाग के अनुसार नगर स्थित राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, राजकीय बालक उच्च विद्यालय, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय गर्दनीबाग, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय बांकीपुर, रवींद्र बालिका उच्च विद्यालय राजेंद्र नगर का मॉडल स्कूल के रूप में चयन किया गया है. इन स्कूलों को अपना भवन है. यहां सभी संकायों की पढ़ाई होती है. इन विद्यालयों में शिक्षक-छात्र का अनुपात भी ठीक है. इनमें हजार छात्र- छात्राओं पर 20 से 46 शिक्षक-शिक्षिकाएं हैं.बैठक में रूप रेखा तय की जायेगी
जिले में पांच स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाया जाना है. इसके लिए पटना जिले के स्कूलों का चयन किया गया है. ऐसे स्कूलों में बेहतर पढ़ाई के साथ-साथ स्किल से संबंधित अन्य गतिविधियों को भी सिखाया जायेगा. इसके लिए बैठक बुलायी गयी है. इसके बाद आगे की रूप रेखा तय की जायेगी.
डॉ अशोक कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी
पीएमसीएच में 38 पॉजिटिव
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement