Advertisement
गोताखोर की मांग को लेकर जाम की सड़क
पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के शीशमहल हमाम मुहल्ला में रहनेवाले शंकर राय के 15 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार रविवार की शाम गंगा स्नान के दरम्यान डूब गया. गोताखोर से शव की तलाश कराने की मांग के साथ आक्रोशित लोगों ने सोमवार की सुबह अशोक राजपथ को गुरहट्टा के समीप जाम कर दिया. सड़क […]
पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के शीशमहल हमाम मुहल्ला में रहनेवाले शंकर राय के 15 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार रविवार की शाम गंगा स्नान के दरम्यान डूब गया. गोताखोर से शव की तलाश कराने की मांग के साथ आक्रोशित लोगों ने सोमवार की सुबह अशोक राजपथ को गुरहट्टा के समीप जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना पर खाजेकलां थाना की पुलिस व एसडीओ अनिल राय भी पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया. अधिकारियों ने एसडीआरएफ की टीम व गोताखोर राजेंद्र सहनी को बुला गंगा में शव की तलाशी करायी.
मीतन घाट पर डूबा : घटना के संबंध में परिजनों व सड़क पर उतरे लोगों ने बताया कि राकेश रविवार की शाम दूध बांट कर नहाने के लिए मीतन घाट गया था. स्नान के क्रम में वो फिसल गया और डूब गया. हालांकि परिजनों को इस बात की भनक नहीं लगी. सुबह में जब गंगा तट पर उसका कपड़ा मिला, तो इस बात की आशंका जतायी गयी कि वो गंगा स्नान में डूब गया. इसके बाद पुलिस को सूचना देकर गोताखोर बुलाने की मांग की गयी.
एक घंटे तब परिचालन ठप : सोमवार की सुबह साढ़े नौ बजे तक जब गोताखोर नहीं आये, तो मुहल्ला के लोगों व परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर अशोक राजपथ को गुरहट्टा के समीप सड़क जाम कर दिया.
सड़क जाम किये लोग गोताखोर बुलाने की मांग कर रहे थे. लगभग एक घंटे तक सड़क जाम रखने के बाद अधिकारियों के आश्वासन पर जाम हटाया गया. इसके बाद गोताखोर व एसडीआरएफ की टीम ने दीदारगंज से आगे तक शव की तलाश की. लेकिन, सफलता नहीं मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement