23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीटों का लगता रहा कयास

पटना : भाजपा कार्यालय में दिन भर यही चर्चा होती रही कि किसके खाते मेन कौन-सी सीट आयी. राजग में शीट शेयरिंग के मुद्दे का तो अब पटाक्षेप हो गया, लेकिन अब यह चर्चा शुरू हो गयी है कि कौन-सी सीट किस दल को जायेगा. भाजपा अपनी मौजूदा 87 सीटों पर तो उम्मीदवार देगी ही, […]

पटना : भाजपा कार्यालय में दिन भर यही चर्चा होती रही कि किसके खाते मेन कौन-सी सीट आयी. राजग में शीट शेयरिंग के मुद्दे का तो अब पटाक्षेप हो गया, लेकिन अब यह चर्चा शुरू हो गयी है कि कौन-सी सीट किस दल को जायेगा. भाजपा अपनी मौजूदा 87 सीटों पर तो उम्मीदवार देगी ही,
इसके अलावा 73 और उम्मीदवार विभिन्न सीटों पर देगी. भागलपुर, गोपालपुर, दीघा , जमुई, मुंगेर, बेलहर, अमरपुर,शेखपुरा, बरबीघा, झंझारपुर, किशनगंज, ठाकुरगंज, धमदाहा, बाल्मिकीनगर,बगहा, लौरिया,पिपरा, बैकुंठपुर, बाजपट्टी, विस्फी, बाबूबरही, निर्मली, सुपौल, जोकीहाट, कोचाधामन, ठाकुरगंज, बायसी, कसबा, रुपौली, बलरामपुर, मनिहारी, आलमनगर, बिहारीगंज, बिहारशरीफ को लेकर चर्चा चलती रही.
फुलवारी शरीफ, मधेपुरा, महिषी, अलीनगर, जाले, हायाघाट, बोचहा, कुढ़नी, बरूराज, पारू, साहेबगंज, हथुवा, दरौंदा, बड़हरिया, बनियापुर, छपरा, परसा, अमनौर, महनार, समस्तीपुर, वारिसनगर, सरायरंजन, मोहद्दीनगर, विभूतिपुर, बछवारा,साहेबपुर कमाल, खगडि़या, हिलसा, नालंदा, हरनौत, फतुहा, मसौढ़ी, बख्तियारपुर, तरारी, जगदीशपुर, दिनारा, काराकाट, जहानाबाद, ओबरा, बेलागंज, नवादा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें