पटना. सीबीएसइ ने 2016 में होनेवाले 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 15 अक्तूबर से फॉर्म भराये जायेंगे. सीबीएसइ ने इसके लिए स्कूलों का निर्देश जारी कर दिया है. सीबीएसइ ने तमाम स्कूलों को लिस्ट ऑफ कैंडिडेंटस (एलओसी) भेजने का निर्देश दिया है. जो स्कूल एलओसी सीबीएसइ को भेजेंगे, उन्हें पहले रीजनल ऑफिस से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.
इसके बाद रीजनल ऑफिस से एक आइडी नंबर के साथ पासवर्ड दिया जायेगा. इसी के आधार पर स्कूल एलओसी की बोर्ड को भेजेगा.