Advertisement
सीमांचल एक्सप्रेस के इंजन पर सवार हुए यात्री, हंगामा
पटना. पटना से मुगलसराय जानेवाली सवारी गाड़ी के काफी विलंब होने से नाराज यात्रियों ने शुक्रवार की सुबह पटना जंकशन पर हंगामा किया़ नाराज यात्रियों ने स्टेशन मैनेजर के चेंबर का घेराव कर इसका विरोध किया़ पटना से मुगलसराय तक जानेवाली सवारी गाड़ी हर दिन सुबह 7.20 बजे रवाना होती है़ लेकिन, शुक्रवार को ट्रेन […]
पटना. पटना से मुगलसराय जानेवाली सवारी गाड़ी के काफी विलंब होने से नाराज यात्रियों ने शुक्रवार की सुबह पटना जंकशन पर हंगामा किया़ नाराज यात्रियों ने स्टेशन मैनेजर के चेंबर का घेराव कर इसका विरोध किया़ पटना से मुगलसराय तक जानेवाली सवारी गाड़ी हर दिन सुबह 7.20 बजे रवाना होती है़ लेकिन, शुक्रवार को ट्रेन अपने तय समय पर नहीं आयी. याित्रयों ने दूसरी गाड़ी चलाने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया़
यात्रियों की हंगामे व स्टेशन मैनेजर चेंबर के घेराव की खबर सुन उप स्टेशन मैनेजर अपना चेंबर छोड़ भाग निकले़ यात्री डिप्टी मैनेजर चेंबर में गये और विरोध प्रदर्शन किये़ सैकड़ों की संख्या में मौजूद यात्रियों को आक्रोशित देख रेलवे अधिकारी ने सीमांचल एक्सप्रेस को आरा तक पैसेंजर बना कर रवाना किया़ इसके बाद यात्रियों का गुस्सा शांत हुआ़ भीड़ इतनी अधिक हो गयी कि यात्री इंजन पर सवार होकर गंतव्य स्टेशन के लिए रवाना हुए़
पैसेंजर ट्रेन बन कर खुली सीमांचल एक्सप्रेस
सीमांचल एक्सप्रेस को आरा स्टेशन तक सवारी गाड़ी बना कर रवाना किया गया. भीड़ इतनी अधिक हो गयी कि यात्री इंजन पर सवार होकर गंतव्य स्टेशन के लिए रवाना हुए़ यात्रियों ने बताया कि बक्सर-पटना पैसेंजर ट्रेन की स्थिति यह हो गई है कि बीते दो माह में शायद ही किसी दिन यह ट्रेन समय पर आयी हो़ यह गाड़ी औसतन दो से तीन घंटे लेट रहती है़ इससे दैनिक यात्रियों को काफी परेशानी होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement