8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश की पीएम को लिखी चिट्ठी पर राजग ने कहा

पटना : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जारी पत्र को घोर निराशाजनक बताते हुए कहा कि उन्हें भ्रम हैं कि वे बिहार हैं. जनता के पत्र नाम में राजग के शीर्ष नेताओं लोजपा के रामविलास पासवान, हम के जीतनराम मांझी, रालोसपा के उपेंद्र कुशवाहा व भाजपा के सुशील कुमार मोदी […]

पटना : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जारी पत्र को घोर निराशाजनक बताते हुए कहा कि उन्हें भ्रम हैं कि वे बिहार हैं. जनता के पत्र नाम में राजग के शीर्ष नेताओं लोजपा के रामविलास पासवान, हम के जीतनराम मांझी, रालोसपा के उपेंद्र कुशवाहा व भाजपा के सुशील कुमार मोदी तथा डॉ सीपी ठाकुर ने कहा है कि बिहार नीतीश नहीं है और नीतीश बिहार नहीं हैं.
इन नेताओं ने कहा उनके पत्र में कि इसमें बिहार और बिहारवासियों की उन्नति के बारे में एक भी शब्द का उल्लेख नहीं है. एनडीए नेताओं ने कहा है कि पीड़ादायक बात यह है कि बिहार के पास देश का ग्रोथ इंजन बनाने की क्षमता है, उस बिहार की आवाज को एक आदमी की आवाज, एक मुख्यमंत्री और उसके हठ की आवाज बनाने की निंदनीय और सोची-समझी साजिश की गयी है.
बिहार में लोगों को अपने इशारों पर चलाने की कोशिश कभी कामयाब नहीं हुई है. एनडीए के नेताओं ने अपनी अपील में कहा है मुख्यमंत्री का पत्र बताता है कि एक व्यक्ति अपने हठ और सत्तालोलुपता के लिए किस हद तक जा सकता है.
चार पेज के पत्र में कहा गया है कि मुख्यमंत्री का पत्र बहुत ही निराशाजनक है. मुख्यमंत्री का कदम लोकाचार के अनुरूप नहीं हैं. बिहार तो लोकतंत्र, सहिष्णुता, संवाद और दूरदर्शी नेतृत्व की भूमि है. गरीबों, वंचितों महादलितों का अपमान यहां की संस्कृति नहीं है. बिहार तो सिकंद जैसे आक्रांताओं के मानमर्दन करने की क्षमता रखता है. असल में मुख्यमंत्री चाटुकारों से घिरे रहते हैं.
इन्हीं के बहकावे में वे प्रधानमंत्री बनने का सपना देखने लगे थे. पत्र में डीएनए की भी व्याख्या की गयी है. दिल्ली में राजग की सरकार बनने के बाद बिहार की प्रगति हुई है. नीतीश कुमार की राजनीति का एबीसीडी है.
एरोगेंस, वेटरियल कंसपरेंसी एंड डिक्टेट. पत्र में नेताओं ने कहा कि निर्णय सूबे की जनता को करना है कि वह एक ऐसी टीम चाहते हैं जो प्रत्येक क्षण बिहार की तरक्की में लगाये रहे या ऐसे लोग जो मुद्दों से भटकाना चाहते हों. पत्र के अंत में लिखा गया बिहार में विकास और सुशासन की चाहत है, न कि घिसी पिटी राजनीति, अहंकार की लड़ाई और जंगलराज की.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके राजनीतिक डीएनए खराब होने की बात कही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें