Advertisement
दानापुर के थानेदार हटाये गये
दोहरा हत्याकांड : डीआइजी के निर्देश के बाद भी शंभु को नहीं मिली थी सुरक्षा सीएम से डीएम तक को देता रहा आवेदन, पर उसके हाल पर छोड़ दिया गया राकेश की हत्या के बाद लगातार मिलती रही धमकी पटना : शंभु प्रसाद राय और उसके भाई के दामाद धनपत राय की हत्या के बाद […]
दोहरा हत्याकांड : डीआइजी के निर्देश के बाद भी शंभु को नहीं मिली थी सुरक्षा
सीएम से डीएम तक को देता रहा आवेदन, पर उसके हाल पर छोड़ दिया गया
राकेश की हत्या के बाद लगातार मिलती रही धमकी
पटना : शंभु प्रसाद राय और उसके भाई के दामाद धनपत राय की हत्या के बाद छठे दिन दानापुर के थानेदार को हटा दिया गया. वह दोहरे हत्याकांड में लापरवाही के आरोप में हटाये गये हैं.
उनकी जगह पर नये इंस्पेक्टर रंजीत कुमार सिंह को पदभार दिया गया है. अब उनके सामने इस चर्चित हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी चुनौती है. इस कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि पुलिस पदाधिकारियों ने यह माना है कि हत्याकांड के लिए स्थानीय पुलिस दोषी है. समय रहते अगर ठोस कार्रवाई होती, तो मौत के इस खेल को रोका जा सकता था. मामले की जांच कर रहे सिटी एसपी पश्चिमी की रिपोर्ट पर थानेदार आनंद कुमार सिंह को हटा दिया गया है.
शंभु प्रसाद राय अपने बेटे राकेश की हत्या के बाद से ही खतरा महसूस कर रहे थे. वह एक तरफ कोर्ट में चल रहे केस की पैरवी, तो दूसरी तरफ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से मिल कर खुद की सुरक्षा की मांग कर रहे थे. उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थीं. दो बार कोर्ट परिसर में ही हमला किया गया. लेकिन, पुलिस कुछ नहीं कर सकी. हत्याकांड के जिन आरोपितों को वेल मिल चुका था उनका वेल टूट जाये, इसके लिए भी उसने प्रयास किया पर किसी ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया.
आरोपियों की गिरफतारी अब भी चुनौती : वह सीएम से लेकर डीएम से मिले पर उसे एक अदद शस्त्र लाइसेंस नहीं मिल सका.
यह सब कुछ चलता रहा. हद तो तब हो गयी, जब तत्कालीन डीआइजी ने 12 मई को निर्देश दिया कि शंभु व उसके परिवार को सुरक्षा दी जाये. जब वह गवाही के लिए कोर्ट जाता है, तो उसे पुलिस फोर्स मुहैया करायी जाये. लेकिन, न तो एसपी सिटी ने गंभीरता से लिया और न ही थानेदार ने. नतीजा वही हुआ जिसका डर था. एक बार फिर अपराधियों ने एक साथ दो लाशें गिरा दी. घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी अब भी चुनौती है. एक भी आरोपित को पुलिस पकड़ नहीं पायी है. उसके परिवार की सुरक्षा का सवाल एक बार फिर खड़ा हो गया है.
शंभु राय के परिजनों को दी सांत्वना
दानापुऱ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मंत्री नंद किशोर यादव मंगलवार को शाह टोली में मृतक शंभु राय के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी़ श्री यादव ने कहा कि सरकार व प्रशासन अपराधियों की चंगुल में है़
पुलिस सब कुछ जानते हुए भी चुप बैठी हुई है और अपराधियों खुलेआम तांडव कर रहे हैं उन्होंने कहा कि अपराधी पुलिस से सांठ-गांठ कर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि डीजीपी से बात कर हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की जायेगी. वहीं, मृतक की पत्नी धर्मशीला देवी, पुत्र जीतेंद्र व भाई उदय ने उन्हें बताया कि सीएम से लेकर डीआइजी व डीएम से भी सुरक्षा की गुहार लगायी थी, परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई अब तक पुलिस किसी भी हत्यारे को गिरफ्तार नहीं कर सकी है़
तत्कालीन एसएसपी ने रोक रखा था 1500 शस्त्र लाइसेंस
पटना के तत्कालीन एसएसपी जितेंद्र राणा ने अपने कार्यालय में शस्त्र लाइसेंस के वेरिफिकेशन के आवेदन को आगे नहीं बढ़ाया. उनके पास कुल 1500 आवेदन पेंडिंग थे. उनके तबादले के बाद एसएसपी विकास वैभव ने जब पदभार संभाला, तो सभी आवेदन को आगे बढ़ाया. इसमें एक मामला शंभु का भी था.
पटना : राजधानी में 12 घंटे के भीतर उचक्कों ने महिला डॉक्टर समेत दो महिलाओं के गले से चेन खींच लिया है. यही नहीं उचक्कों ने महिला डॉक्टर को पिस्टल भी सटा दिया था. हालांकि राजीव नगर पुलिस के तत्काल किये गये प्रयास से तीन उचक्के गिरफ्तार हुए और महिला डॉक्टर की चेन भी बरामद हो गयी है.
लेकिन, पिछले दो मामले में कुछ नहीं हो सका है. यह लगातार तीसरे दिन की घटना है. दरअसल राजीव नगर के रोड नंबर 15 में डेंटल डॉक्टर रागिनी सिंह सोमवार की रात 9 बजे वह बगल की दुकान से कुछ सामान खरीद कर कार में बैठने जा रही थी कि पीछे से आये दो उचक्कों ने उनके गले से सोने की चेन खींच ली. कुछ दूरी पर एक बाइक सवार खड़ा था, जिस पर दोनों बैठ कर भाग गये.
घटना के तत्काल बाद 9.03 बजे डॉक्टर ने राजीव नगर थानेदार को फोन किया. इस पर पुलिस ने कार्रवाई की और 9.18 बजे तीनों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से छीनी गयी चेन भी बरामद की गयी. पकड़े गये दो आरोपित पहले भी बाइक चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं.
पकड़े गये लोगों में धीरज कुमार शामिल है. वह मूल रूप से आरा के संदेश थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. धीरज को दीघा पुलिस ने दो बार व एसकेपुरी पुलिस ने एक बार जेल भेजा है. दूसरा आरोपित शशि कुमार है. यह भी शराब बेचने व छेड़खानी के आरोप में जेल जा चुके हैं. पुलिस ने एक और आरोपित को पकड़ा है. तीनों को फिर से जेल भेज दिया गया है.
गर्दनीबाग में हुई वारदात
महिला डॉक्टर की घटना के बाद मंगलवार की सुबह उचक्कों ने एक बार फिर चेन छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. गर्दनीबाग रोड नंबर एक की रहनेवाली गीता सिंह सुबह टहलने निकली थी. इस दौरान कहार टोली के पास पीछे से आये दो बाइक सवारों ने उनके गले से चेन उड़ा दिया. रविवार की रात कदमकुआं कांग्रेस मैदान के पास महिला के गले से उचक्कों ने चेन खींच ली थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement