9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कूपन नहीं मिलने पर हंगामा

पटना सिटी: बीपीएल-एपीएल व अंत्योदय के लाभार्थियों में दो साल से बंद पड़े कूपन वितरण का कार्य आरंभ हो गया, लेकिन अब बीपीएल कार्डधारकों को राशन नहीं मिलेगा. एपीएल कार्डधारकों की तरह उनको भी केरोसिन की सुविधा दी जायेगी. ऐसे में राशन का कूपन नहीं मिलने से नाराज लोगों ने मंगलवार को वार्ड संख्या 60 […]

पटना सिटी: बीपीएल-एपीएल व अंत्योदय के लाभार्थियों में दो साल से बंद पड़े कूपन वितरण का कार्य आरंभ हो गया, लेकिन अब बीपीएल कार्डधारकों को राशन नहीं मिलेगा. एपीएल कार्डधारकों की तरह उनको भी केरोसिन की सुविधा दी जायेगी. ऐसे में राशन का कूपन नहीं मिलने से नाराज लोगों ने मंगलवार को वार्ड संख्या 60 के सामुदायिक भवन चरखा स्कूल, मोगलपुरा के पास लगाये गये शिविर में हंगामा किया.

हंगामा व प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि पूर्व की भांति अनाज का कूपन भी लाभार्थियों को उपलब्ध कराया जाये. हालांकि, बाद में पार्षद बलराम चौधरी व सफाई निरीक्षक रामप्रवेश पासवान ने समझा बुझा कर मामले को शांत कराया. इन लोगों का कहना है कि जो कूपन आया है, उसे दिया जा रहा है. पार्षद ने सरकार से बीपीएल लाभार्थियों के लिए अनाज कूपन उपलब्ध कराने की मांग की है.

अंत्योदय को मिला अनाज कूपन : सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अंत्योदय (पीला) कार्डधारक लाभुकों के बीच प्रति माह 35 किलो अनाज का कूपन दिया जा रहा है. इसके के तहत 21 किलो चावल व 14 किलो गेहूं एक कार्ड पर उपलब्ध होगा, जबकि खाद्य सुरक्षा कार्ड में परिवार के जितने सदस्य का नाम होगा, उसी अनुसार कूपन वितरण किया जाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें