9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

49 फीसदी बच्चे ही कर पा रहे वाक्य की पहचान

पटना: पढ़ो पटना कार्यक्रम के तहत पटना जिले के आठ अंचलों के 400 विद्यालयों के 13,188 बच्चों की मूल्यांकन रिपोर्ट तैयार की गयी है. इसके अनुसार 6490 बच्चे को कहानी के स्तर का ज्ञान पाया गया. मतलब लगभग 49 फीसदी बच्चे वाक्य की पहचान कर पा रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर तीन हजार 400 बच्चे […]

पटना: पढ़ो पटना कार्यक्रम के तहत पटना जिले के आठ अंचलों के 400 विद्यालयों के 13,188 बच्चों की मूल्यांकन रिपोर्ट तैयार की गयी है. इसके अनुसार 6490 बच्चे को कहानी के स्तर का ज्ञान पाया गया. मतलब लगभग 49 फीसदी बच्चे वाक्य की पहचान कर पा रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर तीन हजार 400 बच्चे ऐसे रहे, जिनके ज्ञान का स्तर अनुच्छेद स्तर का रहा. मतलब उनको शब्द का ज्ञान है. 3298 बच्चे ऐसे रहें, जिनके ज्ञान का स्तर सामान्य पाया गया.
कार्यक्रम की समीक्षा रिपोर्ट जारी करते हुए सर्व शिक्षा अभियान के पदाधिकारी रामसागर सिंह ने बताया कि क्वालिटी एजुकेशन के तहत बच्चों को ज्ञान का स्तर जान उन्हें अलग से ट्रेनिंग दी जा रही है.

इसके जरिये कक्षा तीसरी से पांचवीं तक के बच्चों को कक्षा अनुरूप ज्ञान का स्तर बढ़ाना है. स्वयंसेवी संस्था के जरिये बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन से जोड़ा जा रहा है. इस कार्य में 814 शिक्षकों को खास ट्रेनिंग दी गयी है. ये शिक्षक अपने-अपने विद्यालय के कमजोर बच्चों का ग्रुप बना उन्हें अलग से प्रशिक्षित कर रहे हैं. ऐसे में समीक्षा रिपोर्ट के आधार पर नौ हजार 890 बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन के जरिये उन्हें वर्ग अनुसार ट्रेनिंग दी जानी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें