19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीनअधिग्रहण में फंसा एनएच का निर्माण

जमीन नहीं मिलने के कारण फोर लेन बनने का काम शुरू नहीं हुआ है. जबकि कई एन.एच. का काम आधा-अधूरा है. एनएचएआइ से मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक साल राज्य में लगभग सौ किलोमीटर फोर लेन बनने की स्वीकृति मिलती है. इसके लिए अलग-अलग एनएच का चयन कर उस पर काम किया जाता है. जमीन […]

जमीन नहीं मिलने के कारण फोर लेन बनने का काम शुरू नहीं हुआ है. जबकि कई एन.एच. का काम आधा-अधूरा है. एनएचएआइ से मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक साल राज्य में लगभग सौ किलोमीटर फोर लेन बनने की स्वीकृति मिलती है. इसके लिए अलग-अलग एनएच का चयन कर उस पर काम किया जाता है. जमीन अधिग्रहण नहीं होने के कारण काम लंबित है.इनका निर्माण ठप पटना-बक्सर फोर लेन का कार्य तीन वर्ष से अधर में लटका है. हाल ही में पटना-बक्सर फोर लेन निर्माण के लिए 10 जुलाई तक टेंडर भरा जायेगा.

*जमीन अधिग्रहण के अभाव में बख्तियारपुर -खगड़िया एनएच-31 फोर लेन बनने के लिए दो बार टेंडर रदद् किया गया है. पिछले साल अक्तूबर माह के बाद अप्रैल, 2015 में टेंडर निकाला गया था. जमीन नहीं मिलने के कारण टेंडर में कोई एजेंसी भाग नहीं ली.
* रजौली-बख्तियारपुर फोर लेन का निर्माण काम शुरू नहीं हुआ है. जून 2012 में सड़क निर्माण के लिए एग्रीमेंट हुआ था.
*पटना-डोभी फोर लेन के काम में बोधगया के पास मुआवजा राशि नहीं मिलने के विरोध में फोर लेन का काम रोक दिया गया.
*एनएच-80 में रेल सह सड़क पुल तैयार होने के बाद एप्रोच रोड काम लंबित है.
*मुजफ्फरपुर-पूर्णिया एनएच-57 फोर लेन में नरपतगंज के समीप जमीन अधिग्रहण समस्या को लेकर मात्र तीन से चार किलोमीटर फोर लेन सड़क कंपलीट नहीं है.
हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच- 77
फोर लेन व मुजफ्फरपुर से सोनवर्षा तक केवल 10 फीसदी कार्य जमीन
अधिग्रहण के पेंच में फंसा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें